झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribagh) जिले में रविवार की रात एक सड़क हादसे (Road accident) में तीन लोगों की मौके पर ही मौत (Dead) हो गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस (Hazaribagh Police) ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. बता दें कि यह हादसा एक ट्रक के अनियंत्रित होकर एक कार पर पलटने से हुआ. फिलहाल पुलिस मौके का मुआयना कर मामले की जांच में जुटी है.
यह घटना जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के बेनी पुल के पास की है. जानकारी के अनुसार पुल पर सामने से आ रहा कोयला से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट (Truck overturned on Car) गया. इस हादसे में कार में सवार समेत ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. कार में सवार अन्य 3 लोगों को स्थानीय और पुलिस की मदद से निकाला गया. घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रांची (Ranchi) रेफर कर दिया है.
वहीं घटना के दौरान ट्रक में आग लग गई थी- फायर बिग्रेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि गिरिडीह के सरिया से कार में सवार होकर पांच लोग हजारीबाग किसी के इलाज के लिए आ रहे थे. उसी दौरान कोयले से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पहले बेनी पुल में टकराया और उसके बाद कार पर पलट गया. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर समेत कुल तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी तीन लोग घायल है. सभी घायलों का इलाज रांची के एक अस्पताल में चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 23, 2019, 10:24 IST