हजारीबाग जिले के डीसी रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर एसडीओ के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई है. इस छापामार और चेकिंग के दौरान कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा में
गया है. जब्त करने के बाद इन ट्रकों के कागजातों के छानबीन के साथ-साथ ओवरलोडिंग के मामले की जांच भी की जा रही है. एक साथ जिला प्रशासन की कार्रवाई में 72 कोयले के ट्रकों को पकड़े जाने के बाद कोयला व्यवसाई व ट्रक संचालकों में हड़कंप मच गया है.
जिला प्रशासन को लगातार यह सूचना मिल रही थी कि बड़कागांव से होकर हजारीबाग आने वाली सभी कोयले की ट्रक ओवरलोडिंग होती है. साथ ही ट्रक के चालक को पास लाइसेंस भी नहीं होता है. लिहाजा जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए यह बड़ी कार्रवाई की है.
विदित हो कि बड़कागांव से आने वाली कोयले की ट्रक एनटीपीसी के माइनिंग और टंडवा के आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला इस क्षेत्र में आता है और कई बार ट्रकों के आने के क्रम में सड़क दुर्घटना भी आए दिन होती रहती हैं. लिहाजा जिला प्रशासन ने तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखकर कार्यवाही कर रही है और कागजातों का छानबीन इस समय जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 08, 2018, 19:32 IST