होम /न्यूज /झारखंड /1st Convocation of Aisect: राज्यपाल से MA की डिग्री पाकर गदगद हुआ दिव्यांग, JPSC क्रेक करना है सपना

1st Convocation of Aisect: राज्यपाल से MA की डिग्री पाकर गदगद हुआ दिव्यांग, JPSC क्रेक करना है सपना

दीक्षांत समारोह में मास्टर ऑफ आर्ट्स का डिग्री पाकर दिव्यांग अनिल दांगी गदगद हो गया. अनिल दांगी ने कहा कि आज मास्टर का ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट – सुबोध कुमार गुप्ता
    हजारीबाग. हजारीबाग स्थित आइसेक्ट विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह के अवसर पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने 143 विद्यार्थियों को डिग्री सौंपी. जिला के दारू प्रखंड अंतर्गत आइसेक्ट विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह के सुनहरे पल के अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस ने कहा झारखंड राज्य के विद्यार्थियों का मैं अभिभावक हूं. मेरा कर्तव्य है हर परिस्थिति में विद्यार्थियों को और शिक्षा को बढ़ावा देना है ताकि झारखंड का भविष्य बेहतरीन तरीके से गढ़ा जाए.

    दीक्षांत समारोह में मास्टर ऑफ आर्ट्स का डिग्री पाकर दिव्यांग अनिल दांगी गदगद हो गया. अनिल दांगी ने कहा कि मैंने आज मास्टर का डिग्री हासिल की है.मेरा भविष्य की तमन्ना है कि जेपीएससी क्वालीफाई कर प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में दिव्यांगता को हराते हुए कार्य करू.

    केवल मेहनत से मिलती है सफलता
    इससे पूर्व शिक्षक पात्रता के जेटेट सीटेट बिडेट और अन्य प्रतियोगी परीक्षा को पास किया हूं. समाज में मुझे कभी देगी दिव्यांग नहीं समझा और हर संभव मदद मिलता रहा, जिससे सफलता की सीढ़ी चढ़ता रहा. अब मुझे जेपीएससी की सीढ़ी चढ़ने है और एक बार फिर तमाम दिव्यांग भाई-बहनों को संदेश देना चाहता हूं कि दिव्यांगता हमारे रास्ते में बाधक नहीं है. केवल मेहनत से सफलता पाई जा सकती है.

    Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें