चार बेटियों के बाद फिर बेटी हुई, तो मां ने अस्पताल में बगल के बेड पर जन्मे बेटे को चुरा लिया और अपनी बेटी को उसके बदले वहां छोड़कर फरार हो गई. बच्चा चोरी का यह मामला हजारीबाग सदर अस्पताल में सामने आया. हालांकि पुलिस ने चार घंटे के अंदर चोरी गये नवजात को बरामद कर लिया. पुलिस ने इस सिलसिले में एक नर्स को गिरफ्तार किया है. नर्स पर आरोप है कि उसने आरोपी मां को बच्चा चोरी करने में मदद की. आरोपी मां को पुलिस ने स्वस्थ होने तक के लिए छोड़ दिया है.
घटना के संबंध में बताया गया कि चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली खुशबू देवी को लड़का हुआ था. लेकिन गुरुवार तड़के उसके बच्चे की चोरी हो गई. खोजबीन के दौरान यह पता चला कि उसके बच्चे के बदले दूसरी बच्ची शिशु बेड पर रो रही थी. आगे की छानबीन हुई, तो पता चला कि बगल के बेड पर भर्ती महिला ने अपनी बेटी को छोड़कर खुशबू देवी के बेटे को लेकर भाग गई.
पीड़िता ने तब इसकी सूचना सदर थाने में दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 घंटे में बच्चे को बरामद कर लिया और खुशबू देवी को सौंप दिया. इस घटना में उसी के गांव की रहने वाली नर्स की भी भूमिका सामने आई है. वह एक निजी अस्पताल में काम करती है. नर्स ने ही खुशबू देवी को यह कहा था कि जबतक आपको ब्लड चढ़ रहा है, तब तक मैं बच्चे को रखती हूं. इसके बाद बच्चा गायब हो गया था. पुलिस ने आरोपी नर्स को गिरफ्तार कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 09, 2019, 11:32 IST