रिपोर्ट- जावेद खान
हजारीबाग. झारखंड के हजारीबाग जिले में केरेडारी थानाक्षेत्र के इतीज गांव में 25 हाथियों के झुंड ने एक ही परिवार के 3 लोगों को कुचल कर मार डाला. मृतकों में मां, बेटा और बेटी शामिल है. हाथियों ने पिता समेत दो अन्य लोग को गंभीर रूप से घायल कर दिया. मृतकों की पहचान रोहणी देवी (40 वर्ष), पुत्र मुकेश कुमार (12 वर्ष), पुत्री सुंदरी कुमारी (10 वर्ष) के रूप में हुई. पिता रामबृक्ष राम सिंह (45 वर्ष) घायल हैं. सभी पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के निवासी हैं. हजारीबाग में बसरिया में ईंट-भट्ठे में मजदूरी करते थे.
ग्रामीण ईंट-भट्ठा संचालक को घटना के लिए जिम्मेवार बता रहे हैं. इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है. ग्रामीण घरों में दुबके हुए हैं. घटनास्थल पर केरेडारी थाना प्रभारी अमित द्विवेदी, केरेडारी अंचलाधिकारी राकेश तिवारी पहुंचे और घटना की जानकारी ली.बड़कागांव वन क्षेत्र पदाधिकारी छोटे लाल साह ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और मृतक के परिजनों को 75 हजार नकद राशि प्रदान की. घायलों को दस-दस हजार रुपया दिया गया.
रेंजर ने कहा कि वन विभाग मृतक के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 3 लाख 75 हजार रुपए देगा. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना के संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार अहले हाथियों के झुंड के आने की सूचना मिली. उपरोल गांव के ग्रामीणों द्वारा हाथियों के झुंड को मनातू पंचायत के जंगल की तरफ खदेड़ दिया गया. इसरी सूचना बड़कागांव वन क्षेत्र पदाधिकारी छोटेलाल साहा को दी गई थी, फिर भी वन विभाग द्वारा हाथियों को भागने के लिए जरूरी कदम नहीं उठाया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Elephants are reaching the village, Hazaribagh news, Jharkhand news