30 मिनट तक आईसेक्ट विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं से राज्यपाल करेंगे समीक्षा.
रिपोर्ट – सुबोध कुमार गुप्ता
हजारीबाग. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस कल यानी 30 जनवरी को हजारीबाग आएंगे. हजारीबाग जिले के सदर प्रखंड स्थित तरवा खरवा गांव में स्थित आइसेक्ट विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल शामिल होंगे. राजपाल रमेश बैस का आगमन 30 जनवरी को दोपहर 11:30 बजे हजारीबाग में होगा. 11:31 में कुलाधिपति को जलपान कराया जाएगा. दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए आइसेक्ट विश्वविद्यालय के स्टेज पर 11:40 बजे पहुंचेंगे.
आइसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलपति के संबोधन के बाद विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर के 150 लगभग विद्यार्थियों को राज्यपाल रमेश बैस के हाथों डिग्री प्रदान किया जाएगा. 12:47 बजे राज्यपाल रमेश बैस छात्र सहित उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे. संबोधन के बाद राज्यपाल विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण करेंगे और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के साथ उनके भविष्य की चर्चा करेंगे.
विश्वविद्यालय में 30 मिनट रहेंगे राज्यपाल
बता दें कि यह पहला अवसर हो जब राज्यपाल रमेश बैस हजारीबाग स्थित आइसेक्ट विश्वविद्यालय में शिरकत करेंगे. यहां वे छात्र छात्राओं के बीच करीब 30 मिनट बिताएंगे. राज्यपाल के आगमन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की और से जोरदार तैयारी की जा रही है. इसे लेकर विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं में खासा उत्साह है. वहीं, जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news