होम /न्यूज /झारखंड /हजारीबाग आएंगे राज्यपाल रमेश बैस, आइसेक्ट विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह करेंगे शिरकत

हजारीबाग आएंगे राज्यपाल रमेश बैस, आइसेक्ट विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह करेंगे शिरकत

30 मिनट तक आईसेक्ट विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं से राज्यपाल करेंगे समीक्षा.

30 मिनट तक आईसेक्ट विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं से राज्यपाल करेंगे समीक्षा.

यह पहला अवसर हो जब राज्यपाल रमेश बैस हजारीबाग स्थित आइसेक्ट विश्वविद्यालय में शिरकत करेंगे. यहां वे छात्र छात्राओं के ब ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट – सुबोध कुमार गुप्ता
    हजारीबाग. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस कल यानी 30 जनवरी को हजारीबाग आएंगे. हजारीबाग जिले के सदर प्रखंड स्थित तरवा खरवा गांव में स्थित आइसेक्ट विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल शामिल होंगे. राजपाल रमेश बैस का आगमन 30 जनवरी को दोपहर 11:30 बजे हजारीबाग में होगा. 11:31 में कुलाधिपति को जलपान कराया जाएगा. दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए आइसेक्ट विश्वविद्यालय के स्टेज पर 11:40 बजे पहुंचेंगे.

    आइसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलपति के संबोधन के बाद विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर के 150 लगभग विद्यार्थियों को राज्यपाल रमेश बैस के हाथों डिग्री प्रदान किया जाएगा. 12:47 बजे राज्यपाल रमेश बैस छात्र सहित उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे. संबोधन के बाद राज्यपाल विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण करेंगे और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के साथ उनके भविष्य की चर्चा करेंगे.

    विश्वविद्यालय में 30 मिनट रहेंगे राज्यपाल
    बता दें कि यह पहला अवसर हो जब राज्यपाल रमेश बैस हजारीबाग स्थित आइसेक्ट विश्वविद्यालय में शिरकत करेंगे. यहां वे छात्र छात्राओं के बीच करीब 30 मिनट बिताएंगे. राज्यपाल के आगमन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की और से जोरदार तैयारी की जा रही है. इसे लेकर विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं में खासा उत्साह है. वहीं, जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं.

    Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें