होम /न्यूज /झारखंड /Hazaribag News: जख्मी हाथी ने कुचलकर 2 लोगों की ले ली जान, एक युवती को किया गंभीर घायल

Hazaribag News: जख्मी हाथी ने कुचलकर 2 लोगों की ले ली जान, एक युवती को किया गंभीर घायल

Forest Department: हाथी के उत्पात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ड्रोन के माध्यम से हाथी को ढूंढ़ निकाली. ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : सुशांत सोनी

हजारीबाग. हजारीबाग में हाथियों का उत्पात फिर बढ़ गया है. बुधवार अहले सुबह खेत पर काम करने गए दो किसानों को हाथी ने अपनी चपेट में ले लिया और कुचलकर उनकी जान ले ली. वहीं, थोड़ी देर बार इसी हाथी ने घर से निकली एक युवकी को कुचलकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. युवती को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया.

घटना से आक्रोशित लोग हजारीबाग-चतरा मार्ग को खिरगांव मैला टांड़ के पास जाम कर घंटों प्रदर्शन किया गया. लोगों ने वन विभाग से मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की. इसके अलावा घायल के समुचित इलाज के साथ-साथ जंगली जानवरों से सुरक्षा की मांग की गई.

दरअसल, आज अहले सुबह खिरगांव इलाके में हाथी का उत्पात देखा गया. जहां खेत पर फसल देखने गए स्थानीय दामोदर साव व धनेश्वर साव को हाथी ने कुचलकर मार डाला. घटना के बाद हाथी वहां से निकल गया. वहां से कुछ दूरी पार कर नाला के पास रिंकी कुमारी (26) को अपनी चपेट में ले लिया.

हाथी के उत्पात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ड्रोन के माध्यम से हाथी को ढूंढ़ निकाली. उसे खदेड़कर जंगल की ओर किया जा रहा है. वन विभाग के एसीएफ एके परमार ने बताया कि हाथी घायल है. इस कारण वह उत्पात मचा रहा है. घायल हाथी हजारीबाग के सरदार चौक तक पहुंचा था. जहां से वापस खीरगांव की ओर आया. हाथियों का यह बेहद पुराना रूट है. जिस कारण हाथी रिहायशी इलाके में घुस आते हैं.

Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Terror of elephants

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें