होम /न्यूज /झारखंड /Hazaribag News : कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रही 2500 सहिया, जानें आखिर कितना है इनका मानदेय

Hazaribag News : कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रही 2500 सहिया, जानें आखिर कितना है इनका मानदेय

सहिया साथी आशा कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार 2000 रूपये 2011 से मानदेय सहिया को दे रही है. जिससे घर परिवार चलाना बेहद कठ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – सुबोध कुमार गुप्ता

हजारीबाग. झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया संघ हजारीबाग के 2500 महिला कर्मचारी कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगी. 50 से अधिक सहिया साथी शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में आमरण अनशन करेंगी.

2500 सहिया के हड़ताल से सुरक्षित मातृत्व, जच्चा-बच्चा की सुरक्षा, टीकाकरण अभियान, पल्स पोलियो अभियान, कुष्ठ रोगी का पहचान, फाइलेरिया एवं क्षय रोग की पहचान कर डॉट्स दवा मरीज को उपलब्ध करवाना, कैंसर, कुपोषित बच्चों को स्वस्थ सेवा उपलब्ध कराना, गर्भवती माताओं का एएनसी जांच करवाना, सामुदायिक स्वास्थ्य बैठक करवाना, सरकार की सारी स्वास्थ्य योजना घर-घर तक पहुंचाना आदि कार्य प्रभावित होंगे.

सहिया साथी आशा कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार 2000 रूपये 2011 से मानदेय सहिया को दे रही है. जिससे घर परिवार चलाना बेहद कठिन है. हजारीबाग के सहिया साथी अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन करेंगे. उनका कहा है कि सहिया अभी महीना में 24 दिन काम कर रही है. इसके लिए सहिया प्रोत्साहन राशि की जगह फिक्स मानदेय 18,000 रूपये दिए जाएं. साथ ही इनका कार्य दिवस 24 दिन से बढ़ाकर 30 दिन हो और मानदेय 24,000 किया जाए.

25,000 हो वीएसएचएएनडी फंड

सहिया एवं साथी को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए. सहिया को ईपीएफ तथा पेंशन का लाभ दिया जाए. एक ठोस सहिया नियमावली विधानसभा में पारित किया जाए. वीएसएचएएनडी फंड 10000 रूपये से बढ़ाकर 25,000 हजार किया जाए. जिससे राज्य कर्मचारियों के समान हमारी जिंदगी भी चल सके और घर परिवार भी अच्छे से निर्वाह हो सके हमारे बच्चे भी अच्छे स्कूल में पढ़ सके.

Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें