रिपोर्ट : सुशांत सोनी
हजारीबाग. हजारीबाग के पदमा थाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों हादसे कुछ ही देर के अंतराल पर हुए. ये हादसे पदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले इटखोरी मोड़ के पास एक ही जगह पर हुए हैं.
पहला हादसा ईचाक थाना क्षेत्र के बोंगा के रहनेवाले विकास कुमार के साथ हुआ. वे अपनी पत्नी सविता देवी के साथ रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे वाहन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में विकास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई हैं. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. उसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. सड़क पर परिचालन सामान्य हुआ ही था कि थोड़ी ही देर बाद वहीं दूसरा हादसा भी हो गया.
इस दूसरे हादसे में बरही थाना क्षेत्र के बरसोत के रहनेवाले राजकुमार भुइयां की मौत हो गई. वे अपनी पत्नी को लाने सिंदूर स्थित ससुराल जा रहे थे. इसी दौरान इटखोरी मोड़ के पास हाइवा ने उन्हें रौंद दिया. घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना पर फिर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
इधर मृतक के परिजनों को घटना से अवगत कराया गया. हादसे की खबर राजकुमार के घर व ससुराल पहुंचते ही कोहराम मच गया. वहीं, एक ही जगह पर थोड़ी ही देर के अंतराल पर हुई दो दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत के बाद लोग तरह-तरह की बातें करने लगे.
.
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Road Accidents
टाटा मोटर्स के शेयर ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, क्या है अगला टारगेट, एक्सपर्ट ने बताया- कहां बेचें-खरीदें ये स्टॉक
इस गार्डन में लगे हैं 15000 पेड़ और दो लाख सजावटी फूलों के पौधे, तस्वीरों में देखें इस अद्भुद गार्डन को
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बैटर्स को बनाने होंगे खूब रन, जानें टॉप-6 का प्रदर्शन