हजारीबाग: चुनाव के मद्देनजर लाइसेंसी हथियार जमा कराने के निर्देश, 3 दिन का समय

सरकारी हथियार दुकान
हजारीबाग जिले में कुल 989 लाइसेंसी हथियार निर्गत हैं, उनमें से 531 हथियारों को सत्यापन के बाद जमा कराया जा चुका है.
- News18 Jharkhand
- Last Updated: April 5, 2019, 1:06 PM IST
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हजारीबाग जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने लाइसेंसी हथियारों को जमा कराने का निर्देश दिया है. इसके लिए लोगों को तीन दिन का समय दिया गया है. सभी थानों में दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं, जो लाइसेंस की जांचकर हथियार जमा ले रहे हैं.
गुरुवार को सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज की अगुवाई में शहर के सरकारी हथियार दुकानों का जायजा लिया गया. जिले में कुल 989 लाइसेंसी हथियार निर्गत हैं, उनमें से 531 हथियारों को सत्यापन के बाद जमा कराया जा चुका है. लाइसेंसधारी अपना हथियार थाने की बजाय दुकानों में जमा कराना ज्यादा उचित समझते हैं. यही वजह है कि अबतक थानों में मात्र 15 हथियार ही जमा कराये गये हैं.
एसडीओ मेघा भारद्वाज ने बाकी लाइसेंसधारियों को जल्द अपना हथियार जमा कराने का आदेश दिया है. उधर, सरकारी हथियार दुकानों को सुरक्षा के लिहाज से कई निर्देश दिये गये हैं.
रिपोर्ट- राकेश कुमारये भी पढ़ें- फेक न्यूज पर रियल बवाल, बीजेपी- कांग्रेस हुए आमने- सामने
गुमला में बोले सीएम रघुवर दास- यह चुनाव राष्ट्रवादी और राष्ट्रविरोधी शक्तियों के बीच
गुरुवार को सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज की अगुवाई में शहर के सरकारी हथियार दुकानों का जायजा लिया गया. जिले में कुल 989 लाइसेंसी हथियार निर्गत हैं, उनमें से 531 हथियारों को सत्यापन के बाद जमा कराया जा चुका है. लाइसेंसधारी अपना हथियार थाने की बजाय दुकानों में जमा कराना ज्यादा उचित समझते हैं. यही वजह है कि अबतक थानों में मात्र 15 हथियार ही जमा कराये गये हैं.
एसडीओ मेघा भारद्वाज ने बाकी लाइसेंसधारियों को जल्द अपना हथियार जमा कराने का आदेश दिया है. उधर, सरकारी हथियार दुकानों को सुरक्षा के लिहाज से कई निर्देश दिये गये हैं.
रिपोर्ट- राकेश कुमारये भी पढ़ें- फेक न्यूज पर रियल बवाल, बीजेपी- कांग्रेस हुए आमने- सामने
गुमला में बोले सीएम रघुवर दास- यह चुनाव राष्ट्रवादी और राष्ट्रविरोधी शक्तियों के बीच