झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2019) के लिए आज यानी सोमवार को नतीजे का दिन है. 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरण में हुए चुनाव के रुझान अब आना शुरू हो गए हैं. वहीं झारखंड के हजारीबाग (hazaribagh) में भी मतगणना (counting) शुरू हो गई है. हजारीबाग के बाजार समिति प्रांगण में बरही बरकट्ठा मांडू और हजारीबाग सदर के लिए मतों की गिनती हो रही है, लिहाजा उम्मीदवारों (candidates) की धड़कन भी अब तेज हो चुकी है. कई उम्मीदवार अब मतगणना परिसर में पहुंच रहे हैं और अपने मतों की गिनती का मुआयना कर रहे हैं. बता दें कि कि राज्य के 24 जिलों के मुख्यालय में काउंटिंग स्थल (Counting spot) बनाए गए हैं.
मांडू विधानसभा में भाई-भाई के बीच चल रही राजनीतिक लड़ाई (Political battle) काफी सुर्खियों में है. एक तरफ जहां महागठबंधन के उम्मीदवार राम प्रकाश भाई पटेल चुनावी मैदान में हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के छोटे भाई जयप्रकाश भाई पटेल भारतीय जनता पार्टी (BJP) से चुनावी मैदान में है. लिहाजा मतगणना को लेकर दोनों की बेचैनी तेज है. महागठबंधन के मांडू विधानसभा के उम्मीदवार राम प्रकाश भाई पटेल ने अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे और कहा की मांडू में वर्षो से जेएमएम (JMM) की सीट रही है इसलिए इस सीट को कोई नहीं छीन सकता.
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly Elections) की 81 सीटों पर पांच चरणों में हुए चुनावों की मतगणना 8 बजे शुरू हो गई है. पहला परिणाम सोमवार दोपहर 1 बजे आने की उम्मीद है. राज्य में पहले चरण के चुनाव 30 नवंबर को हुए थे, जबकि आखिरी चरण की वोटिंग 20 दिसंबर को संपन्न हुई थी. झारखंड चुनाव में मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो जैसे कई दिग्गज मैदान में हैं
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 23, 2019, 08:41 IST