झारखंड में तीसरे चरण के चुनाव के लिए जनसभा करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कर्नाटक उपचुनाव (Karnataka By-Election) के नतीजे को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. बरही में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि जनता ने कर्नाटक में भाजपा को सरकार बनाने के लिए मैंडेट दिया था, लेकिन कांग्रेस ने पर्दे के पीछे से खेल करके भाजपा को सरकार नहीं बनाने दिया था. लेकिन, आज (9 दिसंबर 2019) जनता ने उन्हें सजा दी है. उपचुनाव में ज्यादातर सीटों पर भाजपा को जीत हासिल हुई है.
पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक के लोगों ने कांग्रेस और उसके साथियों की सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार और विकास के साथ लापरवाही देखी थी. इसलिए उन्होंने भाजपा को वोट दिया. कर्नाटक के लोगों ने ये सुनिश्चित कर दिया कि अब कांग्रेस या जेडीएस वहां के लोगों से साथ विश्वासघात नहीं कर पाएंगे. ये देश के तमाम राज्यों के लिए संदेश है कि कोई जनादेश के खिलाफ जाएगा या जनता को धोखा देगा, तो पहला मौका मिलते ही जनता उसे पूरी सजा देगी.
चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सच्चाई को झारखंड के लोगों को भी याद रखना है. कांग्रेस कभी भी गठबंधन के भरोसे पर खरी नहीं उतरी है. ये अपने मतलब के लिए गठबंधन और जनादेश का उपयोग करती है, फिर अपने हित के लिए अपने सहयोगियों को कठपुतली की तरह उपयोग करती है. कर्नाटक के परिणामों को याद रखना जरूरी है. देश में उठापटक की राजनीति करने वाले नेताओं के लिए यह मजबूत संदेश है. कांग्रेस और उसके सहयोगियों के एक-एक उम्मीदवार को झारखंड में भी हराना जरूरी है.
हजारीबाग के बाबू रामनारायण सिंह का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि बाबू रामनारायण सिंह उन गिनेचुने लोगों में से एक थे, जिन्हें कांग्रेस के छल-कपट का आजादी के समय ही पता चल गया था. वो उन शुरुआती लोगों में थे, जिन्होंने कांग्रेस की वोट बैंक पॉलिटिक्स पर सवाल उठाए थे. 70 साल पहले हजारीबाग के इस सपूत ने साफ कह दिया था कि कांग्रेस भारत में भ्रष्टाचार के दलदल को जन्म देने वाली है. उन जैसे दूरदर्शी व्यक्ति की हर बात सही होते आज देख जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 09, 2019, 12:59 IST