बदलाव यात्रा के सिलसिले में 12वां जिला हजारीबाग पहुंचे जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आर्थिक मंदी से लेकर जीएसटी और ट्रैफिक नियम को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कि कहा कि एक तरफ देश मंदी की मार झेल रही है, तो दूसरी तरफ ट्रैफिक टेररिज्म के नाम पर आंतक फैलाया जा रहा है. ये जनता के साथ क्रूर मजाक है.
हेमंत सोरेन ने कहा कि आज सरकार ने सड़कों पर पुलिसकर्मियों को ऐसे उतार दिया है, जैसे भूखा शेर हो. कोई भी कानून लाने से पहले देशवासियों को विश्वास में लेना चाहिए. सरकार जबरन अपनी नीतियां जनता पर थोप रही है. वैसे झारखंडवासियों ने इस बार भाजपा को झारखंड के पार भेजने का चालान काट कर दिया है.
पूर्व सीएम ने कहा कि ये झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुहिम का ही नतीजा रहा कि झारखंड अलग राज्य बना. अब बीजेपी से गद्दी भी छीन लेंगे. बदलाव यात्रा चल रही है. इसके बाद गठबंधन की रूपरेखा तय होगी. जेएमएम सत्ता के लिए नहीं, बल्कि हक और अधिकार के लिए आंदोलन करता रहा है. बीजेपी के 65 पार के नारे पर उन्होंने कहा कि इस रघुवर सरकार ही पार हो जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 09, 2019, 12:21 IST