होम /न्यूज /झारखंड /Hazaribagh News: रामनवमी पर कवि सम्मेलन का होगा आयोजन, मशहूर कवयित्री कविता तिवारी करेंगी शिरकत

Hazaribagh News: रामनवमी पर कवि सम्मेलन का होगा आयोजन, मशहूर कवयित्री कविता तिवारी करेंगी शिरकत

X
कवित्री

कवित्री कविता तिवारी (फाइल फोटो)

कवि सम्मेलन और रामलीला कार्यक्रम का आयोजन हजारीबाग शहर के ठाकुरबाड़ी स्थित बड़ा अखाड़ा परिसर में 30 मार्च को संध्या 6 ब ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : सुबोध कुमार गुप्ता

हजारीबाग. हजारीबाग में 30 मार्च को कवि सम्मेलन और रामलीला का लुत्फ लोग एक साथ उठा सकते है. कवि सम्मेलन और रामलीला कार्यक्रम का आयोजन हजारीबाग शहर के ठाकुरबाड़ी स्थित बड़ा अखाड़ा परिसर में 30 मार्च को संध्या 6 बजे से किया जाएगा.

कवि सम्मेलन की महफिल मशहूर कवयित्री कविता तिवारी के नाम सजेगा. जबकि रामलीला का महानाटक हिंदू वाहिनी, राम भक्त टीम उत्तर प्रदेश ,बिहार और बंगाल के टीम के साथ झारखंड के कलाकारों के द्वारा सजेगा. श्री श्री चैत्र रामनवमी सांस्कृतिक सेवा समिति के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत 30 मार्च को दो कार्यक्रम एक साथ आयोजन किया जा रहा है .

प्रवेश होगा निशुल्क
रामलीला में प्रवेश के लिए और कवि सम्मेलन का लुफ्त उठाने के लिए किसी प्रकार की पास की आवश्यकता नहीं है. न ही किसी प्रकार का कोई शुल्क देना होगा. बिल्कुल मुफ्त में दोनों कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. लोग दोनों का आनंद उठा सकते हैं.

कविता तिवारी ने जारी किया वीडियो
बता दें कि कवित्री कविता तिवारी ने इसे लेकर एक वीडियो भी जारी किया है. जिसमें 30 मार्च को रामनवमी के अवसर पर हजारीबाग में होने वाले कवि सम्मेलन की जानकारी दे रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह हजारीबाग आ रही हैं. हजारीबाग के लोग भारी संख्या में पहुंचकर इस कवि सम्मेलन को सफल बनाएं.

Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें