बीजेपी यहां से फिर जीत सकती है.
नई दिल्ली. झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 का परिणाम आज आ रहा है. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है. शुरुआती रुझान के अनुसार हजारीबाग से BJP आगे चल रही है. झारखंड की 81 सीटों में से हजारीबाग विधानसभा सीट पर बीजेपी का पलड़ा भारी दिख रहा है. यहां से बीजेपी के मनीष जायसवाल ने चुनाव लड़ा. उनका मुकाबला कांग्रेस के आरसी मेहता और झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के मुन्ना सिंह से हुआ. एक्जिट पोल के मुताबिक मनीष जायसवाल सभी को पछाड़कर जीतते दिख रहे हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में भी मनीष जायसवाल ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता था. इस बार बीजेपी ने फिर उन पर भरोसा जताया है.
यह है सीट प्रोफाइल
Semi-Urban (General) सीट पर अनुसूचित जाति आबादी 12.18% और अनुसूचित जनजाति आबादी 20.32% है. यह विधानसभा सीट जिस ज़िले में स्थित है, वहां की साक्षरता दर 70.48% है. विधानसभा चुनाव 2019 में कुल 383643 पात्र वोटर रहे, जिनमें से 201486 पुरुष, 182156 महिलाएं और 1 वोटर थर्ड जेंडर के रहे. इनके अलावा सर्विस वोटर भी पंजीबद्ध रहे. विधानसभा चुनाव 2014 में कुल 335843 पात्र वोटर थे, जिनमें से 178991 पुरुष, 156851 महिलाएं और 1 वोटर थर्ड जेंडर के थे. इनके अलावा 327 सर्विस वोटर भी पंजीबद्ध थे. 2009 में इस सीट पर पात्र वोटरों की कुल संख्या 273592 थी. Hazaribagh सीट पर लिंग अनुपात 904.06 है.
2014 में भी जीती थी बीजेपी
2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में के Manish Jaiswal ने इस सीट पर IND प्रत्याशी को 27129 वोटों यानी इस सीट पर हुए कुल मतदान के 13.44% वोटों के अंतर से हराया था. 2014 में इस सीट पर BJP का वोट शेयर 44.42% था. 2009 में के कांग्रेस ने इस सीट पर BJP प्रत्याशी को 9287 वोटों यानी इस सीट पर हुए कुल मतदान के 6.31% वोटों के अंतर से हराया था.
वोटर टर्नआउट
2019 चुनाव में कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे. 2014 में 22 और 2009 में 20 उम्मीदवारों ने इस सीट से चुनाव लड़ा. 2019 झारखंड विधानसभा चुनाव में 57.18% कुल मतदान हुआ. 2014 में इस सीट पर कुल टर्नआउट 60.11% था, जबकि 2009 में 53.82% रहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hazaribagh Assembly Result S27a025, Hazaribagh S27a025, Jharkhand Assembly Election, Jharkhand Assembly Election 2019, Jharkhand Assembly Profile, Jharkhand Election 2019, Jharkhand news