हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी में एक 30 वर्षीय विवाहिता पूनम देवी ने फांसी लगाकर
कर ली. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पुलिस साथ ही घटना की तफ्तीश में जुट गई. घटना के बाबत बताया जा रहा है कि मृतिका का पति के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था और वह डीप्रेशन में भी थी. मृतिका का पारिवारिक विवाद का मामला न्यायालय में भी चल रहा था. मृतिका के पति पीडब्ल्यूडी विभाग में इंजीनियर के पद पर मुजफ्फरपुर में पोस्टेड हैं. मृतिका के दो बच्चे भी है. वह सुसाईड नोट भी छोड़ कर गई है.
पुलिस भले ही इस मामले में अभी कुछ खुलकर ना कह रही हो लेकिन पोस्टामर्टम की रिपोर्ट के बाद लगता है कि महिला के पति के खिलाफ इस मामले में एक मुकदमा और दर्ज हो सकता है. मृतका के परिवार से पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच संबंध सामान्य नहीं रहे. पहले छोटे-मोटे विवादों को वह लोग मध्यस्थता कर निपटा दिए गए. लेकिन दो बच्चों के जन्म के बाद भी दोनों के बीच तनाव बढ़ता गया और अदालत तक पहुंच गया. मृतका अपने बच्चों के भविष्य को लेकर काफी चिंतित थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 02, 2018, 22:43 IST