टेरर फंडिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने झारखंड में बड़ी कार्रवाई की है. एनआईए ने करीब 15 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की. एनआईए की टीम ने झारखंड पुलिस के साथ रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर में एक साथ छापेमारी की. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में भी एनआईए की टीम ने कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान एनआईए ने टेरर फंडिंग से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूतों को जब्त किया. मिली जानकारी के मुताबिक, झारखंड पुलिस और एनआईए का यह जॉइंट ऑपरेशन था.
मारा. एनआईए की टीम ने इस आवास को सील कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, यहां अधिकारी रघुराम रेड्डी किराये पर रह रहे थे.
सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की टीम रेड्डी को खोजने और कई मामलों की छानबीन करने हजारीबाग पहुंची थी. लेकिन रेड्डी घर पर नहीं मिले. लिहाजा टीम ने आवास को मकान मालिक के सामने ही सील कर दिया.
बता दें कि बीजीआर कंपनी कोयले की माइनिंग, ट्रांसपोर्टिंग और ओबी हटाने का काम करती है. इधर हजारीबाग के अलावा रांची के बुटी मोड़ स्थित संतोषी अपार्टमेंट में भी एनआईए की टीम ने छापा मारा.
गौरतलब है कि जमशेदपुर से आतंक का पुराना कनेक्शन रहा है. जनवरी 2016 में जमशेदपुर के मोहम्मद सामी को आतंकी गतिविधियों के लिए दिल्ली के पास से गिरफ्तार किया गया था. मोहम्मद सामी आतंकी संगठन अलकायदा का आतंकी था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 09, 2018, 14:20 IST