होम /न्यूज /झारखंड /'दोबारा मोदी सरकार बनी, तो अगले 10 साल में गरीब मुक्त हो जाएगा देश'

'दोबारा मोदी सरकार बनी, तो अगले 10 साल में गरीब मुक्त हो जाएगा देश'

गृहमंत्री राजनाथ सिंह

गृहमंत्री राजनाथ सिंह

गृहमंत्री ने कहा कि जिस दिन भारत कांग्रेस मुक्त हो जाएगा, उसी दिन देश गरीब मुक्त भी हो जाएगा.

    केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हजारीबाग के चौपारण में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में अगले दस साल में एक भी गरीब परिवार नहीं होंगे. मोदी सरकार इस लक्ष्य से काम कर रही है. गृहमंत्री ने कहा कि जिस दिन भारत कांग्रेस मुक्त हो जाएगा, उसी दिन देश गरीब मुक्त भी हो जाएगा.

    राष्ट्रद्रोह कानून को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए गृहमंत्री ने कहा कि हमलोगों का बस चले तो इस कानून को इतना कड़ा बनाएंगे कि राष्ट्रद्रोह करने वालों की रूह कांप जाएगी. उन्होंने दावा किया कि भारत की अर्थव्यवस्था इतनी तेजी से बढ़ रही है कि 2030 तक यह दुनिया के तीसरे नंबर पर आ जाएगी. इस दौरान गृहमंत्री ने जयंत सिन्हा के कामकाज की जमकर तारीफ की और भरोसा दिलाया कि इस क्षेत्र में कोयला आधारित उद्योग लगाने की कोशिश होगी.

    बीजेपी प्रत्याशी व केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि यह चुनाव देश को सुरक्षित करने वाला चुनाव है. ऐसे में जनता फिर से पीएम मोदी को देश की बागडोर सौंपेगी. इससे पहले राजनाथ सिंह ने चतरा और पलामू में भी जनसभा कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की.

    इनपुट- राकेश कुमार

    ये भी पढ़ें- राजनाथ सिंह का हमला- कांग्रेस मुक्त भारत बनने के बाद ही देश का हो सकता है विकास

    भाजपा हटाओ के मकसद में कभी कामयाब नहीं होगा महागठबंधन- राजनाथ सिंह

    पीएम के रोड शो को लेकर प्रदेश बीजेपी में उत्साह, सुबोधकांत बोले- कोई फर्क नहीं पड़ने वाला

    झारखंड: लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी आज रांची में करेंगे पहला रोड शो

    धनबाद से बीजेपी प्रत्याशी पीएन सिंह ने भरा पर्चा, सीएम बोले- कांग्रेस ने बोरो व रिजेक्टेड प्लेयर को उतारा

     

     

    Tags: Hazaribagh S27p14, Jharkhand Lok Sabha Elections 2019

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें