होम /न्यूज /झारखंड /Ramadan 2023: ईद को लेकर बढ़ी कुर्ते की मांग, हजारीबाग में यहां उपलब्ध हैं 20 तरह के कुर्ते

Ramadan 2023: ईद को लेकर बढ़ी कुर्ते की मांग, हजारीबाग में यहां उपलब्ध हैं 20 तरह के कुर्ते

X
हजारीबाग

हजारीबाग का मशहूर कुर्ता महल दुकान

Ramadan Market: हजारीबाग शहर के मुख्य मार्ग के थाना गली स्थित कुर्ता महल में खास तैयारी की गई है. यहां आपको 500 रुपये स ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : सुबोध कुमार गुप्ता

हजारीबाग. ईद पर्व के अवसर पर आप कुर्ता खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है. हजारीबाग शहर के मुख्य मार्ग के थाना गली स्थित कुर्ता महल में खास तैयारी की गई है. यहां आपको 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक के कुर्ते मिल जाएंगे. विभिन्न तरह के फैशनेबल कुर्ता यहां उपलब्ध हैं.

दुकानदार शंभू कुमार ने बताया कि यहां 20 से अधिक प्रकार के कुर्ते मौजूद हैं. सुल्तान कुर्ता सेट 1450 रुपये, सिल्क कुर्ता सेट 2350 रुपये, मटका सिल्क कुर्ता सेट 2150 रुपये, चिकन वर्क कुर्ता सेट 2450 रूपये, पठानी सूट कुर्ता सेट 2400, शॉर्ट कुर्ता 750 रुपये, डुपीयन सिल्क कुर्ता सेट 1250 रुपये, एनजे फैशन कुर्ता सेट 1650 रुपये, फैंसी कुर्ता सेट 2000 से लेकर 4000 रुपये तक, मिनी इंडोर कुर्ता सेट 3300 से लेकर 4500 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध है.

शंभू कुमार ने बताया कि ईद पर बेचने के लिए कुर्ते लखनऊ, दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता से मंगाए गए हैं. रमजाम के पाक महीना में इस्लाम धर्म के लोग नया कपड़ा खरीदते हैं. इस मौके पर ज्यादातर लोग कुर्ता ही लेते हैं. ईद को देखते हुए खास तौर पर कुर्ता मंगाया गया है. लोगों ने खरीदारी भी शुरू कर दी है. ईद जैसे-जैसे नजदीक आएगी, बाजार में रौनक बढ़ेगी.

Tags: Hazaribagh news, Market, Ramadan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें