रिपोर्ट- सुबोध कुमार गुप्ता
हजारीबाग. झारखंड के हजारीबाग शहर का एक अनोखा तालाब जिसमें डुबकी लगाने मात्र से दर्जनभर बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है. इस तालाब का नाम छेदी तालाब है. जो हजारीबाग शहर के बड़कागांव रोड स्थित मिशन अस्पताल के बगल में बाबा कमल साह और बाबा आसन साह के दरबार में मौजूद है. मान्यता के अनुसार शरीर में तालाब की मिट्टी लगाने नहाने से किसी भी तरह का स्किन रोग ठीक हो जाता है.
स्थानीय निवासी मो. रिजवान के कहा कि जिस किसी व्यक्ति को खुजली कलकल दिनाय या अन्य चर्म रोग है. उस व्यक्ति को छेदी तालाब की मिट्टी को पूरे शरीर में लगाकर 15 मिनट तक छोड़ देना है. उसके बाद तुरंत तालाब में डुबकी लगाकर नहाना है. इस दौरान शरीर पर लगी मिट्टी को साफ कर लेना है.
लगातार तीन दिन नहाना
उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया गुरुवार से शुरू कर शनिवार तक लगातार तीन दिन करनी होती है. इससे स्किन से जुड़ी सभी प्रकार की समस्या दूर हो जाती है. यहां सालों से नहाने के लिए लोग पहुंचते हैं.लोगों को मानना है कि यहां तालाब 150 साल पुरानी है और तभी से इसकी खासियत बरकरार है.
बता दें कि प्रत्येक वर्ष पैगंबर मोहम्मद साहब की जयंती के अवसर पर कमल शाह और आसन शाह के दरबार में भव्य मेला का आयोजन किया जाता है. नवंबर माह में लगने वाले इस मेले में दूर-दूर से लोग नहाने आते हैं और बाबा के दरबार में फातिहा पढ़कर अपनी मनोकामना भी पूरा करते है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hazaribagh news, Health tips, Jharkhand news, Skin care, Tips for glowing skin