के द्वितीय सुप्रीमो लक्ष्मण गंझू उर्फ कोहराम जी को गिरफ्तार कर लिया. चतरा के एसपी ने यह जानकारी दी. बता दें कि
ने गिरफ्तार नक्सली कोहराम जी पर 15 लाख रुपयों का इनाम भी घोषित कर रखा था. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार कोहराम जी के पास से 19 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं. पुलिस अब उससे पूछताछ कर टीपीसी नक्सलियों की गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटा रही है.
बता दें कि गिरफ्तार कोहराम जी के ऊपर सिर्फ हजारीबाग के विभिन्न थानों में आठ से अधिक मामले दर्ज हैं. साथ ही उस पर चतरा जिले में भी कई मामले दर्ज हैं. चतरा और हजारीबाग पुलिस उसकी तलाश लंबे समय से कर रही थी. गिरफ्तारी से पहले ही चतरा पुलिस ने कोहराम जी के हजारीबाग के कदमा स्थित आवास को सील कर दिया था. इस वजह से कोहराम जी हजारीबाग में ही किराए के मकान में रहा करता था.
बताते चलें कि कोहराम जी की पत्नी चतरा जिला परिषद की अध्यक्ष है. सूत्रों के अनुसार उत्तरी छोटानागपुर रेंज के डीआईज पंकज कंबोज आज शुक्रवार को हजारीबाग एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर और भी कई अहम जानकारी देनेवाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 14, 2018, 11:28 IST