बड़कागांव के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) राकेश कुमार और उनकी पत्नी आरती देवी के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को झमाझम बारिश के बीच बड़ी संख्या में आदिवासी छात्र-छात्राओं (Tribal Students) ने सड़क पर उतर कर बीडीओ, उनकी पत्नी समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने बीडीओ को तत्काल निलंबित करने की भी मांग की. बीडीओ राकेश कुमार और उनकी पत्नी पर नाबालिग आदिवासी बच्ची से घरेलू कामकाज करवाने और मारपीट करने का आरोप है.
पीड़ित बच्ची के मुताबिक रुपये चोरी करने का आरोप लगाकर उसके साथ न केवल पिटाई की गयी, बल्कि बदन को आयरन से जलाया गया. इतना ही नहीं उसके हाथों को गर्म पानी में भी डाला गया.
इस मामले में जब बात सार्वजनिक हुई, तो बीडीओ ने अपने घर पर पीड़ित बच्ची का इलाज कराया. और बाद में गांव ले जाकर छोड़ दिया.
समाजसेवी सह अधिवक्ता मोनालिशा लकड़ा का कहना है कि बीस दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी आदिवासी बच्ची को न्याय नहीं मिला है. जिला प्रशासन आरोपी बीडीओ को बचाने में जुटा है. जबकि सरकार और जिला प्रशासन को बीडीओ को तत्काल निलंबित कर गिरफ्तार करना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 25, 2019, 11:18 IST