झारखंड के हजारीबाग (Hazaribagh) जिले में कोर्रा थाना क्षेत्र के मटवारी मैदान में गड्ढे (Pit) में डूबने से 2 बच्चों की मौत (Death by Drowning) हो गई. मृतक बच्चों का नाम आयुष रंजन और प्रिंस कुमार है. दोनों बच्चों की उम्र लगभग 10 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे घर से खेलने के लिए मटवारी मैदान गए थे जहां एलएनटी कंपनी द्वारा सप्लाई वाटर टंकी बनाने का कार्य किया जा रहा था. कार्य करने के लिए गड्ढे बनाए गए थे. उसी गड्ढे में बरसाती पानी (Rain Water) जमा था. यहां खेलने के दौरान बच्चे इसी गड्ढे में डूब गए. उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई.
घटना के बाद दोनों बच्चों को सदर अस्पताल लाया गया. फिर यहां से उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. चिकित्सक ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से इलाके में मातम का माहौल है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
चिकित्सक ने कहा कि जिन दो बच्चों को उनके पास लाया गया वे लगभग मर चुके थे. उन्होंने कहा कि एक बच्चा मर चुका था और दूसरे बच्चे को बचाने की 2 से 4 प्रतिशत उम्मीद थी. करीब एक घंटे तक सीपीआर (CPR) के जरिए बच्चे को बचाने की कोशिश की गई मगर सफलता नहीं मिली.
बताते चलें कि मोहल्ले वालों के विरोध के बाद मटवारी मैदान में काम बंद कराया गया था. साथ ही कंपनी द्वारा कार्यस्थल पर घेराबंदी भी की गई थी. बावजूद इसके डूबने की घटना घट गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 04, 2019, 08:12 IST