Advertisement

करोड़ों के प्रतिबंधित पशुओं के अंग बरामद, छापे जारी

Last Updated:

जमशेदपुर में वन विभाग की छापेमारी लगातार जारी है.वन विभाग की टीम ने साकची थाना अंतर्गत मसाला पट्टी में बुधवार की देर रात छापेमारी कर करोड़ों रुपये के प्रतिबंधित पशुओं के अंग बरामद किए है.बरामद अंगों में बाघ के नाखून, हाथी के दांत, हिरण की छाल आदि शामिल हैं.

करोड़ों के प्रतिबंधित पशुओं के अंग बरामद, छापे जारीवन विभाग का वन्य जीवों के अंगों की तलाश में छापा मारते हुए
जमशेदपुर में वन विभाग की छापेमारी लगातार जारी है.वन विभाग की टीम ने साकची थाना अंतर्गत मसाला पट्टी में बुधवार की देर रात छापेमारी कर करोड़ों रुपये के प्रतिबंधित पशुओं के अंग  बरामद किए है.बरामद अंगों में बाघ के नाखून, हाथी के दांत, हिरण की छाल आदि शामिल हैं.दूसरी ओर गिरफ्तार सात तस्करों की निशानदेही पर बागबेड़ा थाना अंतर्गत डीबी रोड चौक के पास वन विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी है.गुप्त सूचना मिली थी कि यहां भी प्रतिबंधित जीव जंतुओं के अंगों की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है.

इस पूरे गिरोह का नेटवर्क झारखंड बिहार ही नहीं बल्कि नेपाल के रास्ते दुनिया के दूसरे हिस्सों में भी फैला हुआ है.जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.फिलहाल वन विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.पिछले एक हफ्ते में यह दूसरा इस तरह का छापा है.विदित हो कि वन्य जीवों के अंगों की तस्करी के लिए इस इलाके के जंगलों में उनको मारा जाता है और फिर उनके कीमती अंग, खाल, सींग, नाखून, दांत आदि निकाल उसके बाकी अवशेष वहीं छोड़ दिए जाते हैं.शेर,चीता, हाथी के अंग काफी कीमती बिकते हैं तो भालू और उल्लू जैसे जीवों के अंगों की तंत्र-मंत्र वालों को काफी मांग होती है.वन विभाग को उम्मीद है कि वन्यजीव अंगों की तस्करों की इस श्रृंखला में अभी और लोग गिरफ्तार होंगे.
homejharkhand
करोड़ों के प्रतिबंधित पशुओं के अंग बरामद, छापे जारी
और पढ़ें