झारखंड में जमशेदपुर पश्चिम के पूर्व विधायक अयूब खान का निधन हो गया है. वे 79 वर्ष के थे. गुरुवार को अहले सुबह बिष्टुपुर में अपने आवास पर उनकी मौत हो गई. कुछ दिनों पूर्व ही वे टीएमएच से डिस्चार्ज हुए थे.
दरअसल, उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. अस्पताल से आने के बाद वे अपनी नियमित दिन चर्या में जुट गए थे और अचानक यह हादसा हुआ. अयूब खान को शुक्रवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
अखिल भारतीय समाजवादी पार्टी (चंद्रशेखर) के राष्ट्रीय महासचिव सह जमशेदपुर पश्चिम के पूर्व विधायक अयूब खान के पार्थिव शरीर को टीएमएच के शीतगृह में रखा गया है. उनकी अंतिम यात्रा बिष्टुपुर खालसा क्लब एन रोड संत एंथोनी स्कूल के पास आवास से धतकीडीह कब्रिस्तान के लिए शुक्रवार को निकलेगी.
डेढ़ बजे दिन में उन्हें धतकीडीह कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा. वे अपने पीछे एक पुत्र, एक पुत्री का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. 1977 में जमशेदपुर पश्चिम से जनता पार्टी की टिकट पर अयूब खान को विधायक बनने का मौका मिला था.
इसके बाद 1991 में बिहार सरकार के 20 सूत्री कमेटी के उपाध्यक्ष भी रहे. जेपी आंदोलन की उपज रहे अयूब खान इमरजेंसी के दौरान 18 माह तक जेल में रहे. उनके खिलाफ मीसा लगाया गया था.
.
Tags: Ayub Khan, Jharkhand news, जमशेदपुर