OLX पर नैनो बिक्री के नाम पर ठगी, लगाया 75 हजार का चूना!

ओएलएक्स (क्लासिफाइड साइट) पर नैनो कार बेचने के नाम पर कई लोगों से एडवांस लेने वाली महिला को पुलिस ने बिष्टुपुर पोस्टऑफिस के पास पकड़ लिया. उसके बाद पुलिस महिला को थाना ले गयी. थाने में तीन घंटे तक माथापच्ची के बाद महिला एडवांस राशि वापस करने को तैयार हुई. इसके बाद पुलिस ने महिला को छोड़ दिया. पुलिस ने नेनो कार बिष्टुपुर थाना में रखा है. महिला का नाम काकुली बोस है. वह सोनारी में रहती है.
ओएलएक्स (क्लासिफाइड साइट) पर नैनो कार बेचने के नाम पर कई लोगों से एडवांस लेने वाली महिला को पुलिस ने बिष्टुपुर पोस्टऑफिस के पास पकड़ लिया. उसके बाद पुलिस महिला को थाना ले गयी. थाने में तीन घंटे तक माथापच्ची के बाद महिला एडवांस राशि वापस करने को तैयार हुई. इसके बाद पुलिस ने महिला को छोड़ दिया. पुलिस ने नेनो कार बिष्टुपुर थाना में रखा है. महिला का नाम काकुली बोस है. वह सोनारी में रहती है.
- News18
- Last Updated: June 8, 2015, 9:46 AM IST
ओएलएक्स (क्लासिफाइड साइट) पर नैनो कार बेचने के नाम पर कई लोगों से एडवांस लेने वाली महिला को पुलिस ने बिष्टुपुर पोस्टऑफिस के पास पकड़ लिया. उसके बाद पुलिस महिला को थाना ले गयी. थाने में तीन घंटे तक माथापच्ची के बाद महिला एडवांस राशि वापस करने को तैयार हुई. इसके बाद पुलिस ने महिला को छोड़ दिया. पुलिस ने नेनो कार बिष्टुपुर थाना में रखा है. महिला का नाम काकुली बोस है. वह सोनारी में रहती है.
इस संबध में बिष्टुपुर निवासी पिंटू सिंह ने लिखित शिकायत की है. जानकारी के मुताबिक 20 दिन पहले पिंटू सिंह ने ओएलएक्स पर देखा कि नैनो कार बिक्री होगी. उन्होंने दिये गये मोबाइल नबंर पर संपर्क किया. महिला से 75 हजार रुपये में कार का सौदा हुआ. पिंटू ने महिला को 11 हजार रुपये एडवांस दिया. इसके बाद महिला ने अपना वोटर कार्ड तथा ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) पिंटू सिंह को दिया. दूसरे दिन से महिला का मोबाइल फोन बंद हो गया.
दो दिन पहले फिर महिला ने अपना नाम और पता बदलकर ओएलएक्स पर नैनो कार बेचने का विज्ञापन जारी किया. पिंटू सिंह ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने नये ग्राहक बनकर महिला को पोस्ट ऑफिस के सामने बुलाया और पकड़ लिया.
आदित्यपुर से लोगों ने खदेड़ाजानकारी के मुताबिक काकुली बोस पूर्व में आदित्यपुर के दिंदली बस्ती में किरायेदार थी. 90 हजार रुपये भाड़ा बकाया होने पर मकान मालिक ने स्थानीय लोगों की मदद से घर खाली कराया. महिला ने घर का सामान बेचकर किराया चुकाया था.
इस संबध में बिष्टुपुर निवासी पिंटू सिंह ने लिखित शिकायत की है. जानकारी के मुताबिक 20 दिन पहले पिंटू सिंह ने ओएलएक्स पर देखा कि नैनो कार बिक्री होगी. उन्होंने दिये गये मोबाइल नबंर पर संपर्क किया. महिला से 75 हजार रुपये में कार का सौदा हुआ. पिंटू ने महिला को 11 हजार रुपये एडवांस दिया. इसके बाद महिला ने अपना वोटर कार्ड तथा ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) पिंटू सिंह को दिया. दूसरे दिन से महिला का मोबाइल फोन बंद हो गया.
दो दिन पहले फिर महिला ने अपना नाम और पता बदलकर ओएलएक्स पर नैनो कार बेचने का विज्ञापन जारी किया. पिंटू सिंह ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने नये ग्राहक बनकर महिला को पोस्ट ऑफिस के सामने बुलाया और पकड़ लिया.
आदित्यपुर से लोगों ने खदेड़ाजानकारी के मुताबिक काकुली बोस पूर्व में आदित्यपुर के दिंदली बस्ती में किरायेदार थी. 90 हजार रुपये भाड़ा बकाया होने पर मकान मालिक ने स्थानीय लोगों की मदद से घर खाली कराया. महिला ने घर का सामान बेचकर किराया चुकाया था.