होम /न्यूज /झारखंड /Jamshedpur Food: फ्राइड राइस, दाल तड़का, मिक्स वेज, सलाद, रायता...35 रुपये में यहां खाएं भरपेट खाना

Jamshedpur Food: फ्राइड राइस, दाल तड़का, मिक्स वेज, सलाद, रायता...35 रुपये में यहां खाएं भरपेट खाना

Jamshedpur News: इस दुकान पर एक थाली में फ्राइड राइस, दाल तड़का, मिक्स सब्जी, रायता और सलाद मात्र 35 रुपये में मिलता है ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- आकाश कुमार

    जमशेदपुर. हम अक्सर भागदौड़ भरे जीवन में पौष्टिक खाना भूल जाते हैं. क्योंकि काम के सिलसिले में लोग अक्सर बाहर ही रहते हैं और बाहर में हमे जो सामने दिखता है मजबूरी में वही खा लेते हैं. फिर चाहे वह पौष्टिक हो, साफ-सुधरा हो, महंगा हो, जैसा भी मिलता है, खा लेते हैं.

    जमशेदपुर में एक ऐसी दुकान है जहां आपको घर जैसा खाना मिलेगा. दुकान पर साफ-सफाई का तो ख्याल रखा ही जाता है. साथ ही सस्ते दामों में भर पेट खाना मिल मिलता है.

    ये है दुकान का पता

    इस दुकान का नाम ‘घर का बना हुआ व्यंजन’ है. जुबली पार्क रोड में स्थित है. साल 2016 से सौरव इस दुकान का संचालन कर रहे हैं. सौरव शुरुआती दौर में नौकरी किया करते थे. लेकिन खाने-खिलाने का शौक शुरू से था. इसलिए उन्होंने बाद में होटल की शुरुआत की.

    सौरव बताते हैं कि उनकी दुकान पर स्वादिष्ट व पोष्टिक भोजन सस्ते दामों पर मिलता है. दुकान पर एक प्लेट में फ्राइड राइस, दाल तड़का, मिक्स सब्जी, रायता और सलाद मात्र 35 रुपये प्रति प्लेट के दर खिलाया जाता है. आलू पराठा व सत्तू पराठा 15 रुपये प्लेट है. प्लेन रोटी 5 रुपये पीस मिलती है. दुकान दिन के 11 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहती है. दुकान पर छात्र से लेकर कामकाजी लोग भोजन करने आते हैं.

    Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें