जमशेदपुर. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में मानव तस्करी (Human Trafficking) रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. जमशेदपुर पुलिस ने झारखंड (Jharkhand) से मानव तस्करी कर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ले जाई गई साबर जनजाति की दो महिलाओं और एक किशोरी को मुक्त करवाया है. इस मामले में एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) एम. तमिल वनान ने बताया कि जिले के घाटशिला उपमंडल के हतियापटा गांव के एक निवासी ने ओडिशा के एक सहयोगी के साथ मिलीभगत कर किशोरी सहित तीन महिलाओं को बेचा था. यह सभी महिलाएं पहाड़पुर गांव में साबर बस्ती की रहने वाली हैं.
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस उपाधीक्षक (मूसाबोनी) चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को छह जनवरी को मध्य प्रदेश भेजा गया था. पुलिस टीम ने यहां छापेमारी कर किशोरी समेत तीनों महिलाओं को मुक्त करा लिया गया. साथ ही, मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम बालेश्वर मुंडा, कुबेर सिंह परिहार, पप्पू परिहार, मंटू गोस्वामी और मकड़ी राठौर है. इन सभी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.
आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि सभी लड़कियों को मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग दाम पर पर बेचा दिया गया है. पांचों लड़कियों के लगभग पांच-छह लाख रुपए में बेचा गया है. गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर एक किशोरी और दो महिलाओं को बरामद किया है. जबकि दो अन्य युवतियों की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने इनके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. (भाषा से इनपुट)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Human trafficking, Human Trafficking Case, Jamshedpur news, Jharkhand news