होम /न्यूज /झारखंड /Jamshedpur News : भारत फाइनेंस कंपनी में 13 लाख की डकैती! कर्मचारी बार-बार बदल रहे बयान

Jamshedpur News : भारत फाइनेंस कंपनी में 13 लाख की डकैती! कर्मचारी बार-बार बदल रहे बयान

उलीडीह थाना प्रभारी विनोद टुडू ने बताया कि अभी तक जांच में रात में डकैती की घटना की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं सभी कर्मी ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – प्रभंजन कुमार

जमशेदपुर. जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत एनएच 33 स्थित उमा अस्पताल के पीछे भारत फाइनेंस में बीती रात हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. पांच की संख्या में आए अपराधियों ने कार्यालय का दरवाजा खुलवाकर वहां रखे 13 लाख रूपये की डकैती कर ली. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इधर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.

सीसीटीवी में घुसते हुए दिखाई दे रहे आरोपी

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आस पास लगे सीसीटीवी की जांच की. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विनोद टुडू ने बताया कि भारत फाइनेंस के कर्मियों की ओर से बताया गया कि देर रात 11.30 बजे एक अपराधी आया और हथियार दिखाते हुए कार्यालय का दरवाजा खोलने को कहा. इसी बीच पांच अपराधी अंदर आए और कार्यालय में रखे 13 लाख रुपए ले गए. हालांकि जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई है. वहीं सभी कर्मी अपना बयान बार बार बदल रहे है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस

डकैती की घटना के बाद भारत फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में ताला लटका हुआ है. लोग कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें वापस लौटा पड़ रहा है. भरत फाइनेंस कंपनी में डकैती की घटना की खबर भी इसके ग्राहकों को है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से मामले का खुलासा करने में लगी है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें