रिपोर्ट – प्रभंजन कुमार
जमशेदपुर. बागबेड़ा थाना में बाजार टोला से गायब 11 वर्षिय शांति बनसिंग का शव खरकाई नदी में उतराता हुआ बरामद हुआ है. वह बुधवार को घर से नहाने के लिए निकली थी. लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटी. परिजनों ने काफी काफी खोजबीन की. कुछ पता नहीं चलने पर थाने में बच्ची की गुमशुदगी का आवेदन भी दिया था. लेकिन उसका शव नदी के पत्थर घाट में उतराता हुआ देखा गया.
घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया. शव बरामदगी की सूचना पर नाबालिग के परिजन भी मौके पर मौजूद थे. परिजनों ने बच्ची की पहचान की. उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इधर परिनजों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घर से गई नदी में नहाने के लिए
इस संबंध में जानकारी देते हुए बागबेड़ा थाना प्रभारी केके झा ने न्यूज18 लोकल को बताया कि बाजार टोला के रहने वाली 11 वर्षिय शांति बनसिंग बुधवार दोपहर घर से स्नान करने के लिए नदी की ओर निकली थी. लेकिन लौट कर घर नहीं आई. दो दिन बाद नदी के पत्थर घाट से उसका शव बरादम हुआ है.
मिर्गी की बीमारी से ग्रसित थी बच्ची
परिजनों से पता चला है कि बच्ची को मिर्गी की बीमारी थी. लिहाजा आशंका जाहिर की जा रही है कि स्नान के दौरान मिर्गी का दौरा आया होगा और वह बेहोश होकर पानी में गिर पड़ी होगी और डूबने से उसकी मौत हो गई. लेकिन पुलिस मामले में विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|