जिला जेवीएम दो फाड़ में बंट गई है. पिछले कई दिनों से अंदरूनी खबरें आ रही थी, लेकिन मंगलवार को सब कुछ सतह पर आ गया. पिछले कई दिनों से जिलाध्यक्ष फिरोज खान महामंत्री बबुआ सिंह एक साथ नजर आ रहे थे, लेकिन जिले के अन्य कई नेता अलग बैठकें कर रहे थे.
जिला जेवीएम दो फाड़ में बंट गई है. पिछले कई दिनों से अंदरूनी खबरें आ रही थी, लेकिन मंगलवार को सब कुछ सतह पर आ गया. पिछले कई दिनों से जिलाध्यक्ष फिरोज खान महामंत्री बबुआ सिंह एक साथ नजर आ रहे थे, लेकिन जिले के अन्य कई नेता अलग बैठकें कर रहे थे.
मंगलवार का नजारा कुछ ऐसा रहा कि एक तरफ फिरोज खान और बबुआ सिंह साकची में प्रेसवार्ता कर जेवीएम के आगामी कार्यक्रमों के बारे में मीडिया को बता रहे थे, तो दूसरी तरफ उनके विरोधी मोदी पार्क बिष्टुपुर में उन दोनों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहे थे.
मोदी पार्क की इस बैठक में पूर्व विधायक मलखाल सिंह भी मौजूद थे. मोदी पार्क की बैठक में मौजूद नेताओं और केन्द्रीय कार्य समिति सदस्य सूर्यकांत झा ने दावा किया कि अविश्वास प्रस्ताव का ज्यादातर सदस्यों ने समर्थन किया है, जबकि फिरोज खान का दावा है कि पार्टी कार्यकर्ता उनके साथ है. उधर बताया जा रहा है कि अविश्वास प्रस्ताव की एक प्रति और मंगलवार की बैठक की जानकारी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को दे दी जाएगी.
वहीं, फिरोज खान का कहना है कि उन्होंने अपने तीन साल के कार्यकाल खत्म होने के बाद से ही पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी से कह दिया था कि पार्टी जिसे चाहे कमान सौंप सकती है.
हालांकि, इस मुद्दे को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने इतना ही कहा कि जो मतभेद हैं उन्हें सुलझाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि वे फिरोज खान के विरोधियों की इस बैठक में शरीक हुए थे.
आप hindi.news18.com की खबरें पढ़ने के लिए हमें फेसबुक और टि्वटर पर फॉलो कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babulal marandi