आकाश कुमार
जमशेदपुर. रमजान का पाक माह चल रहा है. इस दौरान पूरे एक महीना तक रोजा रखा जाता है. उसके बाद ईद होगी. मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए ईद एक महत्वपूर्ण पूर्व है. रमजान व ईद में ज्यादातर रोजेदार कुर्ता पजामा पहनते हैं. ऐसे में यदि आप कुर्ते के खास कलेक्शन वाली दुकान की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए काम की साबित होने वाली है.
जमशेदपुर में एक ऐसा प्रतिष्ठान है. जो कुर्ते के खास कलेक्शन के लिए मशहूर है. यहां आपको कुर्ते की काफी वैरायटी मिल जाएगी. खास बात यह है कि यहां कुर्ता तैयार कराया जाता है. इसलिए आप अपना मनपसंद यहां से सिलवा भी सकते हैं. दरअसल बात हो रही है तंजेब कुर्ता दुकान की. जमशेदपुर में इसके तीन ब्रांच हैं.
तंज़ेब कुर्ता पहेली फल मार्केट, बिस्टुपुर में स्थित है. वहीं, बिस्टुपुर में ही तंजेब शेरवानी के नाम से इसकी दूसरी ब्रांच स्थित है. जबकि तीसरी ब्रांच साकची मार्केट स्थित शॉपर स्क्वायर मॉल की ग्राउंड फ्लोर में तंज़ेब दूल्हा के नाम से स्थित है. इन दुकानों पर रमजान व ईद को लेकर कुर्ता का खासा कलेक्शन दिख रहा है.
तंज़ेब दूल्हा के संचालक इरशाद अख्तर ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि उनकी दुकान पर सालों पर कुर्ते का खास कलेक्शन मौजूद रहता है. कुर्ते की मैन्युफैक्चरिंग वे खुद कराते हैं. इस बार सबसे ज्यादा सीक्वेंस कुर्ता की मांग है. जिसकी कीमत 1475 रुपये से 1750 रुपये तक है. नॉर्मल कुर्ता (625-2500 रुपये), पठान ड्रेस (1200-2500 रुपये), लीलन मफतलाल का कुर्ता 4450 रुपये का, अलीगढ़ी पजामा और सलवार पजामा (325-425 रुपये) राउंड इलास्टिक पेंट 475 रुपये का है.
महिलाओं के लिए स्पेशल प्योर कॉटन लखनऊ चिकन कुर्ती 545-4000 रुपये, लखनऊ जॉर्जेट कुर्ती 550-2550 रुपये, लखनऊ रियान सेट 1100-2500 रुपये का है. इसके अलावा दुकान में एक खास सुविधा भी उपलब्ध है. अगर आपको परिवार के लिए बल्क में कुर्ता बनवाना है तो दर्जी आपके घर पर आकर नाप लेंगे. कपड़ा तैयार पर घर पर पहुंचा दिया जाएगा.
दुकान पर खरीदारी करने आए नाकिब और ज़ैद ने बताया कि इस बार रमजान गर्मी के दिन में पड़ रहा है. ऐसे में कपड़े की खऱीदारी में इस बात का ख्याल रखा जा रहा है कि फेशन के साथ-साथ गर्मी से भी निजात मिले. ईद के दिन नया कपड़ा पहनने का रिवाज है.
.
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Ramadan, Ramzan