होम /न्यूज /झारखंड /Jamshedpur Job Camp: 1500 कैंडिडेट हुए शामिल, 858 हुए शॉर्ट लिस्ट, 507 को मिली नौकरी

Jamshedpur Job Camp: 1500 कैंडिडेट हुए शामिल, 858 हुए शॉर्ट लिस्ट, 507 को मिली नौकरी

X
नियुक्ति

नियुक्ति पत्र लिए युवक-युवती

Employment Opportunities: उपायुक्त विजया जाधव ने अपील की कि वैसे सभी शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां अपना निबंधन नियोनाल ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : आकाश कुमार

जमशेदपुर. जिला कौशल कार्यालय द्वारा अवर प्रादेशिक नियोजनालय के परिसर में एक दिवसीय मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. कौशल प्रशिक्षित एवं शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से आयोजित इस मेगा कैंप में लगभग 1500 उम्मीदवारों ने भाग लिया. जिसमें अधिसूचित रिक्तियों के लिए विभिन्न नियोजकों के द्वारा कुल 858 उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया गया और कुल 507 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया गया.

मौके पर मौजूद उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि कई बार जानकारी के अभाव में हम अच्छे अवसर खो देते हैं. जरूरी है कि युवा जागरूक रहें. उन्होंने अपील की कि वैसे सभी शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां अपना निबंधन नियोनालय में अवश्य कराएं ताकि नियोजकों द्वारा रिक्तियां प्राप्त होने पर समय आप सभी को सूचित किया जा सके. उन्होंने आश्वस्त किया कि इसी तरह का एक मेगा प्लेसमेंट कैंप घाटशिला अनुमंडल के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को ध्यान में रखकर आयोजित किया जाएगा.

29 नियोजक हुए शामिल

इस कार्यक्रम में जिला एवं अन्य स्थानों से कुल 29 नियोजकों के द्वारा 2687 रिक्तियां उपलब्ध कराई गई थीं. इनमें प्रमुख रूप से बीएमडब्लू इन्डस्ट्रीज लिमिटेड, स्टील स्ट्रीप वील्स लिमिटेड, ड्रीम स्ट्रीम प्रा. लि., क्वॉलिटी फेवरिकेटरर्स, सेवा सहयोग सिक्यूरिटी प्रा लि आदि शामिल थे. इन्होंने सेफ्टी ऑफिसर, ट्रेनी, सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर, हाउस कीपिंग, गनमैन, सुरक्षा सुपरवाइजर, ऑफिस स्टाफ, कुक, आईटीआई वेल्डर, फीटर, मेकेनिकल सुपरवाइजर, वेल्डर सह ग्लास कटर, फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग, क्लाविटी कंट्रोल, मोल्डिंग हेल्पर, रिसेप्शनिस्ट, ड्राइवर, कांटा ऑपरेटर, सिविल इंजीनियर, गैस कटर, पेंटर, ग्राइंडर, हेल्पर, डाई फीटर, मेडिलन ट्रेनी, अप्रेंटिस ट्रेनी, स्वींग मशीन ऑपरेटर, ब्युटिशियन जैसे पदों पर भर्ती ली है.

Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Job opportunity

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें