Advertisement

आम लोगों में घुल-मिलकर दो महीने से छिपा बैठा था अनुज कनौजिया, फिर UP STF पहुंची और ढेर कर दिया, एनकाउंटर की पूरी कहानी

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

Know About Anuj Kannaujia Encounter: जमशेदपुर में कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया मुठभेड़ में मार गिराया गया.ढाई लाख के इनामी मनोज कनौजिया मुख्तार अंसारी से ताल्लुक रखता था और इसपर यूपी पुलिस ने ढाई लाख का इनाम रखा था. यूपी एसटीएफ के साथ झारखंड एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में की और देर रात हुई इस मुठभेड़ में कुख्यात ढेर हो गया.  

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
आम लोगों में घुल-मिलकर छिपा बैठा था अनुज कनौजिया, फिर UP STF पहुंची और...मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर अनुज कनौजिया को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया.
जमशेदपुर/रांची. झारखंड अब अपराधियों का पनाहगार नहीं बनेगा, बल्कि यहां छिपे बैठे अपराधियों को जमींदोज किया जाएगा. इसकी बानगी झारखंड के जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में फिर देखने को मिली, जहां यूपी एसटीएफ और झारखंड एटीएस ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर कुख्यात और यूपी पुलिस के मोस्टवांटेड अनुज कनौजिया को मुठभेड़ में मार गिराया. हालांकि, इस मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ के डीएसपी धर्मेंद्र कुमार शाही को भी एक गोली लगी है. डीएसपी को इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालात खतरे से बाहर है.

दरअसल, यूपी एसटीएफ को ये पुख्ता सूचना मिली कि कनौजिया जमशेदपुर के छिपा बैठा है. इस सूचना के बाद झारखंड पुलिस के सहयोग से टीम उसे गिरफ्तार करने गोविंदपुर इलाके के भूमिहार भवन पहुंची. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यूपी एसटीएफ और झारखंड एटीएस की टीम जैसे ही अनुज को गिरफ्तार करने मौके पर पहुंची तो पुलिस को आता देख अनुज ने फायरिंग शुरू कर दी. अनुज की तरफ से की फायरिंग के जवाब में यूपी एसटीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की और इस जवाबी कार्रवाई में अनुज ढेर हो गया.
हालांकि, इसमें यूपी एसटीएफ के डीएसपी भी गोली लगने से घायल हो गए हालांकि वो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, उसे सरेंडर करने को लेकर अनाउंसमेंट भी झारखंड एसटीएफ और यूपी एसटीएफ के द्वारा की गई थी, लेकिन वो लगातार फायरिंग कर रहा था.मामले में जो जानकारी मिली है इसके अनुसार अनुज कनौजिया पीछे दो माह से जमशेदपुर में छिप कर रहा रहा था. वो लगातार अपने ठिकाने भी बदल रहा था.
बताया जाता है कि अनुज कनौजिया काफी साधारण ढंग से रहा करता था ताकि किसी को उस पर शक न हो. जानकारी के अनुसार, अनुज कनौजिया के खिलाफ 24 मामले यूपी में दर्ज थे. वो यूपी के मऊ जिले का रहनेवाला था. उसकी पत्नी भी फिलहाल यूपी जेल में कैद है. यूपी पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी जो झारखंड के जमशेदपुर में आकर खत्म हुई.

About the Author

Vijay jha
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट... और पढ़ें
homejharkhand
आम लोगों में घुल-मिलकर छिपा बैठा था अनुज कनौजिया, फिर UP STF पहुंची और...
और पढ़ें