जमशेदपुर में नौकरी छूटने से परेशान एक इंजीनियर ने आत्मदाह कर लिया. वह टाटा मोटर्स की एंसिलरी इंपीरियर ऑटो इंडस्ट्री में जूनियर इंजीनियर (जेई) के पद पर कार्यरत था. लेकिन कंपनी ने उसे एक महीना पहले काम पर आने से रोक दिया. इसके बाद से प्रभात कुमार लगातार तनाव में रह रहा था.
परिजनों ने बताया कि गुरुवार सुबह गोलमुरी के कैलाश नगर स्थित अपने घर के पास ही प्रभात ने शरीर पर केरोसिन उढेल कर आग लगा ली. इसके बाद वह चीखता हुआ घर की ओर दौड़ा और पड़ोसी के घर के आगे जा गिरा. उसने जोर से अपनी मां को आवाज लगाई. तब तक आस पड़ोस के लोग मौके पर जुट गये और प्रभात के शरीर में लगी आग को बुझाया गया.
प्रभात को तत्काल टाटा मेन हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां दो घंटे बाद उसकी मौत हो गई. इलाज के दौरान प्रभात बार-बार एक ही चीज दोहरा रहा था कि उसकी जिंदगी में अब कुछ भी नहीं बचा, इसलिए वह नहीं जीना चाहता.
घरवालों के मुताबिक नौकरी से बैठाए जाने के कारण प्रभात तनाव में था और गुमसुम रहने लगा था. लेकिन वह आत्मदाह जैसा कदम उठा लेगा, इसका किसी को अंदेशा नहीं था.
प्रभात के पिता तारकनाथ ऑटो चालक हैं. घर की माली हालत अच्छी नहीं है. उधर, टाटा मोटर्स में लगातार ब्लॉक क्लोजर के कारण छोटी कंपनियों पर मंदी का असर पड़ा है. ऐसे में कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को काम पर आने से रोक दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 09, 2019, 09:17 IST