रिपोर्ट- प्रभंजन कुमार
जमशेदपुर. जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े साई मंदिर चौक के समीप करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह की गाड़ी पर अपराधियों ने एक के बाद एक, तीन बम से हमला किया. गनीमत रही कि इस हमले में गणेश सिंह को कोई नुकसान नहीं हुआ. वो बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि गणेश सिंह सर्किट हाउस स्थित अपने रेस्टोरेंट जा रहे थे. इसी दौरान तीन बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने उनपर बम से हमला किया.
घटना की सूचना मिलते ही सोनारी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि इस हमले के पीछे अमरनाथ गिरोह का हाथ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक दो बम दीवार में लगकर फूट गया, जबकि एक बम उनकी कार में लगकर मिस कर गया.
गणेश सिंह ने अमरनाथ सिंह पर हमला कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि वो अपने रेस्टोरेंट जा रहे थे. इसी दौरान सड़क किनारे खड़े छह बदमाशों ने उनके कार पर बम से हमला किया. सभी बदमाश हेलमेट पहने हुए थे.
सोनारी थानाप्रभारी अंजनी कुमार ने कहा कि घटना की छानबीन चल रही है. 6 अपराधियों द्वारा बम से हमला किया गया. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
गणेश सिंह मानगो डिमना रोड के रहने वाले हैं. गुरुवार दोपहर सोनारी साईं मंदिर के पास छह बदमाशों ने उनपर बम से हमला कर दिया. गणेश सिंह अपनी कार से सर्किट हाउस स्थित अपने रेस्टोरेंट जा रहे थे. इसी दौरान साईं मंदिर के पास सड़क किनारे खड़े छह युवकों ने उन पर बम से हमला किया. इस घटना में वो बाल-बाल बच गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news