पूर्वी सिंहभूम ज़िले में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए सरकारी व निजी सेंटर बनाए गए हैं. सरकारी केंद्रों पर जहां 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को मुफ्त में टीका दिया जा रहा है, वहीं निजी सेंटरों पर 250 रुपए में टीका दिया जा रहा है. पूर्वी सिंहभूम ज़िले के इन केंद्रों पर जाकर लोग टीका लगवा सकते हैं. सरकारी सेंटरों पर वैक्सीन लेने का समय सुबह नौ से शाम पांच बजे कर निर्धारित किया गया है.
1-कदमा रामजनम नगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 2-धतकीडीह स्थित सामुदायिक भवन 3-सोनारी सेवा सदन 4-बिरसानगर जोन नंबर-5 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 5-गोलमुरी नामदा बस्ती सामुदायिक भवन 6-टेल्को लक्ष्मीनगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 7-बारीडीह स्थित सामुदायिक भवन 8-भालुबासा स्थित सामुदायिक भवन 9-मानगो गांधी स्कूल के सामने 10-डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन 11-एमजीएम अस्पताल, साकची 12-सदर अस्पताल, परसुडीह 13-राजेंद्र विद्यालय, साकची 14-एलआइसी भवन, बिष्टुपुर.
1-टीएमएच, बिष्टुपुर 2-टाटा मोटर्स अस्पताल, टेल्को 3-मर्सी अस्पताल, बारीडीह 4-उमा हॉस्पिटल, नेशनल हाइवे 5-मयंक मृणाल, डिमना रोड 6-एपेक्स हॉस्पिटल, बाराद्वारी 7-किडनी केयर, साकची 8-स्टील सिटी नर्सिंग होम, बिष्टुपुर 9-गुरुनानक हॉस्पिटल, मानगो 10-संत जोसफ हॉस्पिटल, नेशनल हाइवे 11-गंगा हॉस्पिटल, डिमना रोड 12-डीके मिश्रा क्लीनिक, साकची 13-होली केयर हॉस्पिटल, साकची 14-स्वर्णरेखा नर्सिंग होम 15-संजीव नेत्रालय, डिमना रोड 16-लक्ष्मी नर्सिंग होम 17- टिनप्लेट हॉस्पिटल 18- सांई पॉली क्लीनिक 19-राजस्थान सेवा सदन 20-जुगसलाई स्मृति सेवा सदन 21-सांई सेवा सदन 22- सिंह नर्सिंग 23- रेनो प्लस 24-दया हॉस्पिटल, मानगो 25-एएसजी आई हॉस्पिटल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 29, 2021, 10:51 IST