लोकसभा चुनाव का मौसम है और नेताओं का एक दूसरे पर जुबानी हमला जारी है. ऐसे में कभी कभार जुबान भी फिसल जाती है. विपक्ष के नेता सह झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जुबान फिसल गई. जोश जोश में हेमंत सोरेन ने झारखंड की रघुवरदास सरकार और केंद्र सरकार को नालायक कह दिया.
हेमंत सोरेन सोमवार की दोपहर जमशेदपुर लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी चंपाई सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा करने आए थे. पटमदा ब्लॉक के झला मैदान पहुंचे हेमंत सोरेन ने रैली को संबोधित करते हुए केंद्र और झारखंड की बीजेपी सरकार को जमकर कोसा. हेमंत सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले पांच साल में जो चेहरा दिखाया है वो चेहरा इस देश के किसानों, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों के लिए नहीं है.
हेमंत सोरेने ने रैली में आए लोगों से सवाल करते हुए कहा कि मुझे बताओ, बीजेपी को वोट मिले तो क्यों मिले, क्या बीजेपी को हिंदू-मुस्लिमों को लड़वाने के लिए वोट दिया जाएगा, क्या जीएसटी लगाया इसलिए वोट दिया जाएगा, क्या युवाओं को नौकरियां नहीं देने के लिए वोट दिया जाएगा.
विपक्ष के नेता और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन यहीं नहीं रुके, उन्होंने जोश-जोश में कहा कि केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार ने पिछले पांच साल में ऐसा कौन सा काम किया है जो इन्हें वोट दिया जाएगा. कौन सा काम इन नालायकों ने पांच साल में किया है, हमको वो गिनकर बता दो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 06, 2019, 22:08 IST