होम /न्यूज /झारखंड /भारत का पहला डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर झारखंड में, 3800 करोड़ की परियोजनाओं से बदलेगी प्रदेश की किस्मत

भारत का पहला डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर झारखंड में, 3800 करोड़ की परियोजनाओं से बदलेगी प्रदेश की किस्मत

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड में विभिन्न परियोजना का शिलान्यास व लोकार्पण किया.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड में विभिन्न परियोजना का शिलान्यास व लोकार्पण किया.

Jharkhand News: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड को बड़ा उपहार दिया है. जमशेदपुर में आयोज ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

नितिन गडकरी ने भारत की पहली डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास किया.
केंद्रीय मंत्री ने जमशेदपुर में कई अन्य सड़क परियोजनाओं का किया शिलान्यास भी किया.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर गोपाल मैदान में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोगों को किया संबोधित.

जमशेदपुर. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जमशेदपुर में 3800 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश से डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर और 10 सड़क परियोजनाओं की सौगात दी. बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में उन्होंने बटन दबाकर डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर समेत 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.  इन सभी परियोजनाओं का लाभ झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को मिलेगा. एनएच 33 पर जाम से भी मुक्ति मिल जाएगी.

झारखंड में दो लाख करोड़ की सड़क बनेगी : नितिन गडकरी ने गुरुवार को जमशेदपुर से पूरे देश को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले सालों में सरकार झारखंड में दो लाख करोड़ से ज्यादा की सड़कें बनाई जाएंगी. झारखंड हिंदुस्तान का प्रगतिशील राज्य बनेगा. झारखंड का जमशेदपुर शहर बहुत विकसित शहर है. यहां देश का पहला डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर बनने जा रहा है, जिससे जमशेदपुर समेत झारखंड के विकास में बढ़ावा मिलेगा.

नितिन गडकरी ने कहा कि वाटर, पावर, ट्रांसपोर्ट और कम्युनिकेशन से विकास होता है. गडकरी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन फिट्जगेराल्ड केनेडी की बात को दोहराते हुए कहा कि जॉन ने एक बात कही थी कि अमेरिका एक धनवान देश है, इसलिए यहां कि सड़के बेहतर नहीं है जबकि अमेरिका कि सड़कें बेहतरीन है, इसलिए देश धनवान है. उनकी इस बातों पर अमल करते हुए देश में सड़कों का निर्माण किया जा रहा है.

परिवहन मंत्री ने कहा कि देश के विकास में झारखंड का बहुत बड़ा योगदान है. झारखंड में सड़क निर्माण ने यहां उद्योग की संख्या बढ़ेगी, जिससे रोजगार बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि विकास के लिए वाटर, पावर, ट्रांसपोर्ट और कम्युनिकेशन को जरूरत होती है जो झारखंड के जमशेदपुर में है.

देश का पहला डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर जमशेदपुर में
गडकरी ने कहा कि जमशेदपुर में बनने वाला डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर देश का पहला डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर होगा. यह देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ेगा. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के ट्रैफिक को देखते हुए अगले 50 सालों का खाका तैयार कर इसका निर्माण किया जा रहा है.

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, एनएचएआई के टेक्निकल मेंबर महादेव सिंह, एनएचएआई के चीफ जनरल मैनेजर, सीजेएम एसके मिश्रा, एएस कपूर, स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर एके दास के अलावा अन्य अतिथि मौजूद रहे,

Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Ranchi news, Union Minister Nitin Gadkari

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें