फूल मंडी में गुलबा से सजी दुकान
आकाश कुमार
जमशेदपुर. मंगलवार 7 फरवरी को रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है. झारखंड के जमशेदपुर में भी प्रेमी युगल एक-दूसरे को लाल गुलाब देकर प्यार का इजहार कर रहे हैं. रोज डे के मद्देनजर फूल मंडियों में खास तैयारी दिख रही है. सुबह से ही गुलाब खरीदने वालों का तांता लगा हुआ है. दुकानों पर लाल गुलाब की खासी मांग है.
जमशेदपुर के साक्षी बाजार स्थित फूल मंडी में रोज डे के मद्देनजर विशेष तौर पर बेंगलुरु और पुणे से गुलाब मंगवाये गये हैं. यह गुलाब साइज में लोकल गुलाब से बड़ा है. साथ ही, आकर्षक और सुगंधित भी है. इस वजह से लोग इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं. रोज डे के मद्देनजर दुकानों पर लाल, पीला, सफेद व गुलाबी सहित अन्य रंगों के गुलाब उपलब्ध हैं.
लाल गुलाब की बिक्री अधिक
फूल विक्रता मो. अफजल ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि इस बार गुलाब की अच्छी पैदावार हुई है. इसलिए सभी वैरायटी के गुलाब आसानी से उपलब्ध हैं. वैटेंनटाइन डे पर मुख्य रूप से लाल व पीले गुलाब की डिमांड रहती है. प्यार के इजहार के लिए लोग लाल गुलाब देते हैं. वहीं, दोस्तों के लिए पीला गुलाब खरीदते हैं. जबकि, लड़कियां व महिलाएं पिंक गुलाब की मांग करती हैं. रोज डे पर लाल गुलाब की बिक्री सबसे ज्यादा होती है.
साक्षी की फूल मंडी में इस बार रोज डे को लेकर गुलाब का एक फूल 30 रुपये से लेकर 50 रुपये तक में बिक रहा है. जबकि, आम दिनों में यह गुलाब 10 रुपये पीस मिलते हैं. गुलाब खरीदने आई रेश्मी ने बताया कि इस दिन का इंतजार लंबे समय था. वहीं, कोमल ने बताया कि आज के दिन उनके घर के सभी मेंबर एक-दूसरे को रोज गिफ्ट करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Love, Valentine Day, Valentine week