में खनन संबंधी मामलों को लेकर मधु कोड़ा के राज से भी बुरे हालात हैं. मैं नहीं चाहता कि लालू प्रसाद और मधु कोड़ा की तरह कोई और मंत्री या मुख्यमंत्री जेल जाए. इसे चेतावनी समझें या सलाह, चेत जाएं और उचित कार्रवाई करें, जो हित में होगा.
मंत्री सरयू राय ने जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष सह विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के उस ट्वीट को भी फॉलो किया, जिसमें हेमंत ने लिखा कि काली करतूत करने वाली सरकार को सजा जरूर मिलनी चाहिए. इस पर सवाल पूछ जाने पर सरयू राय ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हेमंत सोरेन सच के प्रतिनिधि हैं, लेकिन ट्वीट पर जो बात लिखी, वह सरकार के संदर्भ में सही है, इसलिए उसे फॉलो किया. इसका मतलब ये भी नहीं है कि वह जेएमएम में जा रहे हैं. मंत्री ने स्पष्ट कहा कि अब पानी सिर से ऊपर हो गया है.
गौरतलब है कि खनन, महाधिवक्ता समेत कई मसलों को लेकर सरकार और सीएम को पत्र लिखने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज मंत्री सरयू राय ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश की है. इसके लिए उन्होंने 28 फरवरी तक का समय दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 11, 2019, 18:40 IST