रिपोर्ट – प्रभंजन कुमार
सरायकेला खरसामां. सरायकेला खरसामां जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नीमड़ीह थाना क्षेत्र में इंद्रजीत महतो नामक व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि घायल की पत्नी ही अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराई थी. इधर पीड़ित इंद्रजीत महतो का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि 11 मार्च की रात नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ओड़िया पुल के पास दो अज्ञात हमलावरों द्वारा हेसालौंग निवासी इंद्रजीत महतो पर चाकू से हत्या की नियत से हमला किया गया था. घटना के बाद घायल इंद्रजीत महतो की पत्नी सुनीता महतो ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद नीमड़ीह थाना प्रभारी अमित गुप्ता द्वारा काफी प्रोफेशनल तरीके से कांड का उद्भेदन किया गया.
आरोपी पत्नी और प्रेमी को जेल
जिसमें इस बात का पता चला कि आरोपी पत्नी सुनीता महतो ने ही अपने प्रेमी सुजीत महतो साथ मिलकर पति के हत्या की योजना बनायी थी और चाकू से हमला करवाया था. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में हमला में प्रयुक्त चाकू, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पत्नी और प्रेमी को भी गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया.
घरवालों ने बिना मर्जी के कराई थी शादी
पुलिस अनुसंधान के क्रम में आरोपी पत्नी सुनीता महतो ने पुलिस को बताया कि उसका सुजीत महतो के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच घरवालों ने बिना उसके मर्जी के हेसालॉन्ग निवासी इंद्रजीत महतो से शादी करवा दी थी. जो उसे नामंजूर था. इसी के चलते प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई गई थी.
.
Tags: Love affair