होम /न्यूज /झारखंड /कोर्ट के मोहर्रिर के घर अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा, पूरा परिवार मिलकर चला रहा था काला कारोबार

कोर्ट के मोहर्रिर के घर अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा, पूरा परिवार मिलकर चला रहा था काला कारोबार

पुलिस ने इस सिलसिले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने इस सिलसिले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

कोलकाता एसटीएफ ने जामताड़ा में अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा किया. यह कारखाना शहरडाल निवासी शाहजहां खान के घर पर चल रहा था ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- सुमन भट्टाचार्य

जामताड़ा. झारखंड के जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र के शहरडाल में अवैध हथियार बनाने के कारखाने का पर्दाफाश किया गया. दरअसल कोलकाता एसटीएफ ने बीते दिनों चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया था. जिसकी निशानदेही के बाद कोलकाता एसटीएफ द्वारा मिहिजाम थाना पुलिस के साथ की गई छापेमारी में इस मामले का पर्दाफाश हुआ. मौत का सामान बनाने वाला यह कार्य मिहिजाम थाना से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर चल रहा था. जहां अवैध रूप से पिस्टल बनाने का काम किया जा रहा था. छापेमारी में कोलकाता एसटीएफ के साथ मिहिजाम थाना पुलिस भी शामिल थी. देर रात तक चले इस छापेमारी में पिस्टल बनाने में इस्तेमाल लैथ मशीन,रिलिंग मशीन, 12 अर्धनिर्मित पिस्टल और 25 अर्धनिर्मित पिस्टल के विभिन्न पार्ट, कार्बाइन का अर्धनिर्मित बैरल सहित भारी संख्या में हथियार बनाने में प्रयुक्त कल-पुर्जे और औजार बरामद किए गए.

यह कारखाना शहरडाल निवासी शाहजहां खान के घर पर चल रहा था, जो जामताड़ा कोर्ट में पेशे से मोहर्रिर हैं. इस संबंध में सर्किल इंस्पेक्टर सुनील चौधरी ने कहा कि पूरे मामले का मुख्य सरगना रियाज अंसारी उर्फ राजू है जो यहां से बने हथियारों को धनबाद और चितरंजन रेलवे स्टेशन में लोगों को खपाता था. उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान दो महिला सबीना खातून और हसीना खातून को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य सरगना रियाज अंसारी उर्फ राजू और सरफराज खान उर्फ लालटु, मुंगेर निवासी इम्तियाज अंसारी और उसका पुत्र फरार हो गया.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिला सबीना खातुन सरफराज खान उर्फ लालटु और हसीना खातून रियाज अंसारी उर्फ राजू की पत्नी हैं, जबकि रियाज अंसारी उर्फ राजू शाहजहां खान का दामाद और सरफराज खान उर्फ लालटु पुत्र है. इसके अलावा अन्य आरोपियों में बिहार के मुंगेर निवासी इम्तियाज और उसका बेटा भी शामिल है. इस संबंध में पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार महिलाओं को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया. वहीं फरार अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

आपको बता दें कि इस मामले में शाहजहां की बेटी और उसकी बहू को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के क्रम में दोनों महिलाओं ने स्वीकार किया कि वे धनबाद स्टेशन और चितरंजन स्टेशन में हथियार सप्लाई करने जाती थी. पूरे मामले में 9 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. बता दें कि शाहजहां अंसारी जामताड़ा सिविल कोर्ट में मोहर्रिर का काम करता है. शाहजहां अंसारी का दामाद रियाज अंसारी उर्फ राजू इसका मास्टरमाइंड है. इस मामले में अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Tags: Illegal Gun Factory Revealed, Jamtara Cyber Crime, Jharkhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें