होम /न्यूज /झारखंड /जामताड़ा का रेस्टोरेंट संचालक निकला साइबर ठग, यूपी पुलिस के रिटायर्ड कांस्टेबल को लगाया 55 लाख का चूना

जामताड़ा का रेस्टोरेंट संचालक निकला साइबर ठग, यूपी पुलिस के रिटायर्ड कांस्टेबल को लगाया 55 लाख का चूना

यूपी पुलिस को इस मामले में गिरफ्तार आरोपी के भाई की भी तलाश है.

यूपी पुलिस को इस मामले में गिरफ्तार आरोपी के भाई की भी तलाश है.

Jamtara Cyber Crime: यूपी के बलिया के रहने वाले पीड़ित रिटायर्ड हेड कांस्टेबल ने 55 लाख रुपये की ठगी की प्राथमिकी दर्ज क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- सुमन भट्टाचार्य

जामताड़ा. उत्तर प्रदेश के बलिया के सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल भुवनेश वर्मा के बैंक खाते से पेंशन चालू करवाने के नाम पर 55 लाख रुपये उड़ाने वाले साइबर ठग को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक जामताड़ा शहर के सुभाष चौक स्थित ओम साईं रेस्टोरेंट का संचालक सोनू मंडल है, जबकि ठगी का मास्टरमाइंड सोनू के भाई द्वारिका मंडल उर्फ पिंटू फरार हो गया. उसने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर रखा है. जिस वजह से टेक्निकल सेल को उसका लोकेशन नहीं मिल पा रहा है.

यूपी के आजमगढ़ साइबर क्राइम थाने के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 2021 में पीड़ित रिटायर्ड हेड कांस्टेबल ने 55 लाख रुपये की ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी. जांच के क्रम में ठगी का तार जामताड़ा तक पहुंचा. ठगी किए गए 55 लाख रुपए की निकासी जामताड़ा एवं नारायणपुर के विभिन्न एटीएम से की गई.लोकेशन के आधार पर जामताड़ा साइबर थाना पुलिस से संपर्क किया गया और जामताड़ा साइबर पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर साइबर अपराधी सोनू मंडल को गिरफ्तार किया गया है. जिसे उत्तर प्रदेश पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई. वहीं ठगी का मास्टरमाइंड द्वारिका मंडल उर्फ पिंटू अब भी फरार है. वहीं तीसरा आरोपी रिंगोचिंगों गांव के रामकिशन मंडल को दो दिन पूर्व ही हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर अपने साथ ले गयी है.

जानकारी के अनुसार यूपी के बलिया के सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल भुवनेश वर्मा के बैंक खाते से 55 लाख रुपये की ठगी की गयी है. ठगी करने वालों में रेस्टोरेंट संचालक सोनू मंडल, उसके भाई पिंटू और रिंगोचिंगों गांव के रामकिशुन मंडल शामिल हैं.

Tags: Cyber Fraud, Jamtara Cyber Crime, Jharkhand news, UP police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें