होम /न्यूज /झारखंड /चेन्नई की कंपनी के नाम पर साइबर ठगी करते थे सगे भाई, झारखंड पुलिस ने दबोचा

चेन्नई की कंपनी के नाम पर साइबर ठगी करते थे सगे भाई, झारखंड पुलिस ने दबोचा

बिहाजोरी गांव में पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को फिशिंग करते हुए पकड़ा (News18)

बिहाजोरी गांव में पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को फिशिंग करते हुए पकड़ा (News18)

jharkhand Crime: साइबर अपराधियों में बिहाजोरी गांव के ही शमशाद अंसारी, इकबाल अंसारी और शाहबाज अंसारी शामिल है. इस संबंध ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बिहाजोरी गांव में पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को फिशिंग करते हुए पकड़ा
साइबर अपराधियों ने ब्लू डार्ट कुरियर सेवा में फर्जी नंबर गूगल पर डाल रखा था
तमिल भाषा सीख कर वहां के लोगों से कस्टमर एग्सक्यूटिव बन करते थे ठगी

रिपोर्ट:सुमन भट्टाचार्य

जामताड़ा: जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र बिहाजोरी गांव में छापेमारी कर तीन शातिर साइबर अपराधियों को फिशिंग करते हुए रंगेहाथ धर दबोचा है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में बिहाजोरी गांव के ही शमशाद अंसारी, इकबाल अंसारी और शाहबाज अंसारी शामिल है. इस संबंध में जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी मंजरुल होंदा ने बताया कि गिरफ्तार तीनों साइबर अपराधी आपस में सगे भाई है. वहीं पुलिस की छापेमारी के दौरान इनके सहयोगी गुड्डू अंसारी और इमरान अंसारी मौके पर भागने में कामयाब रहे. इस दौरान इन लोगों के पास से 7 मोबाइल फोन और 12 सिमकार्ड बरामद किए गए.

उन्होंने बताया कि इस गिरोह के शातिरों ने ब्लू डार्ट कुरियर सेवा में फर्जी कस्टमर केयर नंबर गूगल पर डालकर रखा था. ऑनलाइन सर्च कर इस नम्बर पर जब लोग संपर्क करते थे तब ये लोग लिंक भेजकर पेमेंट करने को कहते थे और और फिर उस लिंक से पेमेंट करने पर बैंक डिटेल को हासिल कर लेते थे और आसानी से बैंक अकाउंट पर सेंध लगाकर साफ कर देते थे. उन्होंने बताया कि इस गिरोह के साइबर अपराधी कुछ समय पहले मजदूर के रुप में काम करने चेन्नई गए थे. जहां इन लोगों ने वहां के तमिल भाषा को सीख लिया और फिर उसी भाषा में कस्टमर केयर एक्सक्यूटिव बनकर वहां के लोगो से बात कर अपना शिकार बनाते थे.

डायन बिसाही का दंश! अंधविश्वास में महिला सहित दो लोगों की कर दी गई हत्या

इन लोगों  ने कुरियर सेवा ब्लू डार्ट कंपनी के फर्जी कस्टमर केयर एक्सक्यूटिव बनकर चेन्नई के अन्नानगर निवासी डॉ० वी तारा श्रीधर के खाते से 8 लाख की ठगी कर वारदात को अंजाम दिया है. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया. तो इस गैंग की संलिप्तता सामने आई. डीएसपी ने बताया कि इन लोगों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना में कांड संख्या दर्ज कर मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि इन लोगों का अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. साथ ही फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी रहेगी.

Tags: Jamtara Cyber Crime, Jharkhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें