खूंटी में थाने से महज आधा किमी दूर पीढ़ीटोली में बीती रात एक आइसक्रीम व्यवसायी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक गुरूवार रात दो अज्ञात हमलावरों ने आइसक्रीम व्यवसायी पारसनाथ साहू पर फायरिंग कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की. घटना में गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को उनके परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उन्हें रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फौरन हरकत में आ गई और डीएसपी दीपक शर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. पुलिस ने तफ्तीश के दौरान व्यवसायी के परिजनों से भी घटना के बारे में जानकारी जुटाई.
परिजनों के हवाले से पुलिस को पता चला कि वारदात में शामिल दोनों अपराधियों ने पहले व्यवसायी से लेवी मांगी थी. व्यवसायी के इंकार करने पर विवाद बढ़ता देख बदमाशों ने व्यवसायी पारसनाथ साहू पर गोली चला दी. बदमाशों का हौसला देखिए , घटना के बाद पैसे वसूलने के एवज में वे व्यवसायी के वहां काम करने वाले तीन कर्मियों को अपने साथ ले गए. कर्मियों के बदले रकम मिल जाने पर बदमाशों ने तीनों कर्मियों को सकुशल छोड़ दिया । सरेआम फिरौती की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस अपराधियों की तलाश में आसपास के इलाकों में लगातार दबिश दे रही है.
इस पूरे घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए डीएसपी दीपक शर्मा ने कहा कि ये पूरा मामला रंगदारी से जुड़ा हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि व्यवसायी की हालत नाजुक बनी हुई है जिसकी वजह से उनसे पूछताछ नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा, पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर क्षेत्र के कुछ अपराधी प्रवृत्ति वाले युवकों को चिन्हित किया गया है और उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि हमलावर जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 25, 2015, 00:03 IST