खूंटी. झारखंड के खूंटी जिले के जारियागढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को बिस्तर के नीचे छिपा दिया और कई दिनों तक शव के साथ रहा. मामले का खुलासा तब हुआ जब घर से बदबू बाहर आने लगी. घटना सामने आने के बाद आरोपी पति फरार हो गया.
खूंटी के बकसपुर बड़का टोली के रहने वाले पूना बारला और उसकी पत्नी मानती बारला के बीच रोजाना किसी न किसी बात को लेकर बहस जाया करता था. दोनों नशे के आदी थे. वारदात वाले दिन 3 जनवरी की रात को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद गुस्साए पति ने जलते चूल्हे से लकड़ी निकालकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई से मानकी बारला की मौत हो गई. फिर आरोपी पति ने मामले पर पर्दा डालने के लिए पत्नी के शव को घर में बिस्तर के नीचे छिपा दिया.
पत्नी का शव छिपाने के बाद आरोपी पति पहले की तरह रोज काम पर जाता और घर लौटता था. घर में पत्नी के शव के साथ रहता था. लेकिन कुछ दिन बाद घर से बदबू आने लगी तो सारा भेद खुल गया. पड़ोसियों ने जब घर में झांककर देखा तो मानकी की लाश पड़ी पाई. पड़ोसियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
उधर, पुलिस में मामला पहुंचने की सूचना पाते ही आरोपी पति फरार हो गया. उसके खिलाफ जरियागढ़ थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए कोशिश कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Jharkhand news, Khunti district