होम /न्यूज /झारखंड /टिकट मिलने पर कालीचरण मुंडा ने मां दिवड़ी के दर पर टेका मत्था, बोले- यह लड़ाई बीजेपी और पूंजीपतियों के साथ है

टिकट मिलने पर कालीचरण मुंडा ने मां दिवड़ी के दर पर टेका मत्था, बोले- यह लड़ाई बीजेपी और पूंजीपतियों के साथ है

कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा

कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा

कालीचरण मुंडा ने कहा कि यह लड़ाई बीजेपी और पूंजीपतियों के साथ है. राहुल गांधी गरीबों की लड़ाई लड़ रहे हैं. इसमें जीत सु ...अधिक पढ़ें

    कांग्रेस ने खूंटी से कालीचरण मुंडा को टिकट दिया है. टिकट पाने के बाद आज सवेरे मुंडा अपनी पत्नी के साथ दिवड़ी मंदिर पहुंचे और मां का आशीर्वाद लिया. इसी के साथ उन्होंने अपने चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है.

    कालीचरण मुंडा ने कहा कि यह लड़ाई बीजेपी और पूंजीपतियों के साथ है. राहुल गांधी गरीबों की लड़ाई लड़ रहे हैं. इसमें जीत सुनिश्चित है. उन्होंने दावा किया कि खूंटी की जनता कांग्रेस की ओर देख रही है. बेरोजगारी और झारखंड के हित के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा.

    कालीचरण मुंडा झारखंड सरकार के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के बड़े भाई हैं. वे कांग्रेस के टिकट पर तमाड़ से दो बार विधायक रहे हैं. उनके पिता टी मुचिराय मुंडा भी विधायक रहे थे. ऐसे में मंत्री नीलकंठ मुंडा के सामने धर्मसंकट की स्थिति होगी कि वे बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा को साथ देंगे या बड़े भाई कालीचरण मुंडा को.

    इनपुट- अरविंद कुमार

    ये भी पढ़ें- टिकट मिलने पर बोले कीर्ति आजाद- धनबाद मेरे घर की तरह

    कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की नई लिस्ट, कीर्ति आजाद को दिया यहां से टिकट

     

    Tags: Jharkhand Lok Sabha Elections 2019, Khunti S27p11, Lok Sabha Election 2019

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें