रिपोर्ट- रितेश लोहानी
कोडरमा. झारखंड के कोडरमा के छोटकी बागी निवासी रीपू दास ने आग लगाकर अपनी जीवन समाप्त कर ली. दो दिन पहले 19 जनवरी की रात को घरेलू विवाद में उसने अपनी पत्नी रूबी देवी को जबरन जहर खिलाकर खुद भी जहर खा लिया था. आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां दोनों की जान बचा ली गई.
रीपू दास की पत्नी रूबी देवी ने बताया कि रीपू रोजाना शराब का सेवन कर घर आता था, जिसके बाद पति-पत्नी के बीच हमेशा लड़ाई होती थी. हालांकि कुछ दिन पहले ही पंचायत में दोनों के बीच सुलह हो गयी, लेकिन फिर भी रीपू शराब पीना नहीं छोड़ा. और जबरन जहर खिलाकर मुझे मारने की कोशिश की थी. और खुद भी जहर खा लिया था.
रूबी देवी के परिजनों ने रीपू पर एफआईआर करवा दिया था. विवाद सुलझता नहीं देख कर शनिवार शाम को रीपू ने अपने आप को आग के हवाले कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
रीपू के 4 बच्चे हैं. 3 लड़की और एक लड़का है. सभी बच्चे छोटे हैं. सबसे छोटा मात्र एक साल का है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jharkhand news, Kodarma news