रिपोर्ट- रितेश लोहानी
झारखंड. झारखंड में वन विभाग की जमीन पर कई एकड़ में अफीम की खेती करने का मामला प्रकाश में आया है. चंदवारा थाना क्षेत्र के बेंदी पंचायत के बिलारो गांव में करीब 20 एकड़ भूमि पर अफीम की खेती की जा रही थी, जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया है. जानकारी के अनुसार वनाधिकार संघर्ष समिति, बेंदी द्वारा 2010 और 2015 में प्रशासन को आगाह किया गया था कि बाहरी लोगों को यहां बसाने से विधि व्यवस्था और गांव की माहौल गड़बड़ा सकता है. अब उस क्षेत्र में पुलिस और वन विभाग की टीम ने छापेमारी की है, जहां कई एकड़ में अफीम की फसल लहलहा रही थी.
जानकारी के अनुसार जहां अफीम की खेती की जा रही थी, वहां पटवन के लिए मोटर चलाकर पानी खेतों में पहुंचाया जाता था. पुलिस और वन विभाग ने अफीम की खेती को नष्ट कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अफीम की खेती करवाने में रविन्द्र मुंडा समेत कई लोगों का नाम सामने आ रहा है. छापेमारी में डीएसपी संजीव सिंह, चंदवारा थाना प्रभारी दुष्यंत सिंह सहित वन विभाग के रेंजर, वनपाल, वनरक्षी भी मौजूद थे.
डीएसपी मुख्यालय संजीव सिंह ने पूछे जाने पर 10 एकड़ भूमि में अफीम की खेती होने की पुष्टि की है, साथ ही कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी. खेती कराने में जो भी शामिल होगा उसपर कार्रवाई करने की बात कही। डीएसपी ने अफीम की खेती मामले में एफआईआर दर्ज करने की बात कही.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jharkhand news, Opium